पूर्व नायक सूबेदार का बेटा सेना में बना लेफ्टिनेंट
--फोटो-0- - खेमपुर निवासी जितेंद्र सिंह जलाल बने लेफ्टिनेंट - पिता 8 कुमाऊं
हल्द्वानी। नैनीताल जिले में गरमपानी के ग्राम धनियाकोट के मूल निवासी सेवानिवृत्त नायब सूबेदार वीरेंद्र सिंह जलाल के पुत्र जितेंद्र सिंह जलाल भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बन गए हैं। वर्तमान में जलाल परिवार हल्द्वानी के खेमपुर क्षेत्र में रहता है। ओटीए चेन्नई में हुई पासिंग आउट परेड में अंतिम पग पार करने के बाद जितेंद्र सिंह जलाल लेफ्टिनेंट के रूप में भारतीय सेना का अभिन्न अंग बन गए। जितेंद्र ने स्नातक की पढ़ाई हल्द्वानी के एमबीपीजी कॉलेज से की है। इसके बाद वह सीडीएस परीक्षा उत्तीर्ण कर चयनित हुए। उनकी इस सफलता से परिवार और परिचितों में खुशी का माहौल है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।