जमरानी बांध: युवाओं को मिलेगा साहसिक खेल का प्रशिक्षण
हल्द्वानी में जमरानी बांध के डूब क्षेत्र के बाहर के गांवों में जन सुविधाओं का विकास किया जाएगा। सर्वे रिपोर्ट के आधार पर सड़क, बिजली और सिंचाई के विकास कार्य होंगे। साथ ही, प्रभावित युवाओं को साहसिक...

हल्द्वानी, संवाददाता। जमरानी बांध के डूब क्षेत्र के बाहर के गांवों की तस्वीर भी बदलेगी। यहां जन सुविधाओं का विकास करने के लिए सर्वे कर लिया गया है। सर्वे रिपोर्ट के आधार पर विभाग सड़क, बिजली, सिंचाई और अन्य सुविधाओं के विकास कार्य किए जाएंगे। ताकि क्षेत्र में रहने वाले लोगों को जरूरी सुविधाएं मिल सकें। सिंचाई और पेयजल सुविधाओं के लिए गौला नदी के अपर स्ट्रीम में जमरानी बांध का निर्माण किया जा रहा है। इसके लिए बांध के डूब क्षेत्र में आ रहे लोगों को मुआवजा और पुनर्वास की प्रक्रिया तेज गति से की जा रही है। बांध निर्माण के बाद डूब क्षेत्र के बाहर रहने वाले लगभग एक दर्जन गांव भी इससे प्रभावित होंगे। बांध में पानी भरने के बाद इन्हें जोड़ने वाली सड़क के साथ ही बिजली, पानी और सिंचाई की व्यवस्था प्रभावित होगी। इन सुविधाओं को लेकर अब कवायद शुरू कर दी गई है। गांवों में जरूरी सुविधाओं के विकास के लिए संबंधित विभागों ने यहां संयुक्त सर्वे किया। अब इसके आधार पर रिपोर्ट तैयार की जा रही है। इसके आधार पर विभाग गांव में जरूरी विकास के लिए काम करेंगे।
युवाओं को मिलेगा साहसिक खेल का प्रशिक्षण
जमरानी बांध से प्रभावित होने वाले क्षेत्र के युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा। बांध में बनने वाली झील में प्रस्तावित साहसिक खेल गतिविधियों के लिए युवाओं को प्रशिक्षित किया जाएगा। इसके लिए टिहरी बांध में स्थानीय युवाओं को समूह में प्रशिक्षण दिया जाएगा।
कोट
जमरानी बांध के प्रभावित युवाओं को प्रशिक्षित किया जाएगा। वहीं डूब क्षेत्र के बाहर के गांवों में सर्वे के आधार पर जरूरी काम किए जाएंगे।
ललित कुमार, उप महाप्रबंधक जमरानी परियोजना
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।