Hindi NewsUttarakhand NewsHaldwani NewsIRS Officer and Bank Manager Accused of Land Grabbing Attempt in Mukteshwar

भाजपा नेता के लिए भी अपनी जमीन बचाना हुआ मुश्किल

भाजपा किसान मोर्चा के महामंत्री विनीत कबड़वाल ने एक आईआरएस अधिकारी और बैंक मैनेजर पर अपनी पुश्तैनी जमीन पर कब्जा करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि पुलिस-प्रशासन ने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं...

Newswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानीThu, 14 Nov 2024 11:51 AM
share Share
Follow Us on

-आईआरएस अधिकारी और एक बैंक मैनेजर पर लगाया कब्जे की कोशिश का आरोप -प्रेस वार्ता में कहा, मुक्तेश्वर में उनकी पुश्तैनी जमीन बचाने में पुलिस-प्रशासन मौन

हल्द्वानी, संवाददाता। भाजपा किसान मोर्चा के हल्दूचौड़ मंडल महामंत्री विनीत कबड़वाल ने अपनी पुश्तैनी जमीन पर कब्जा करने के प्रयास का आरोप लगाया है। प्रेस वार्ता मे कबड़वाल ने कहा कि एक आईआरएस अधिकारी और एक बैंक मैनेजर मुक्तेश्वर में उनकी पुश्तैनी जमीन पर कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं। उनकी जमीन पर लगाए गए बाउंड्री के एंगल और तार भी इन लोगों ने हटवा दिए हैं। आरोप लगाया कि इसकी सूचना पुलिस और प्रशासन को देने के बाद भी कार्रवाई नहीं हो रही है।

मकान किसान बचाओ संघर्ष समिति के पदाधिकारियों के साथ प्रेस वार्ता में मौजूद भाजपा किसान मोर्चा के मंडल महामंत्री कबड़वाल ने कहा कि बाहरी भूमाफिया की स्थानीय किसानों की जमीनों पर नजर है। उनकी मुक्तेश्वर में मौजूद पुश्तैनी जमीन पर रसूखदार कुछ लोग कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं। पुश्तैनी जमीन की सुरक्षा के लिए उन्होंने काफी रकम खर्च कर सुरक्षा उपाय किए, जिसे इन लोगों ने खुर्द-बुर्द कर दिया है। इसकी सीसीटीवी फुटेज उनके पास मौजूद होने के बाद भी पुलिस और प्रशासन कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। प्रेस वार्ता में किसान मंच के प्रदेश अध्यक्ष कार्तिक उपाध्याय ने कहा कि प्रदेश में जब भाजपा के एक पदाधिकारी की जमीन ही सुरक्षित नहीं है, तो आम जनता की क्या स्थिति होगी। उन्होंने चेतावनी दी कि समस्या का जल्द समाधान नहीं किए जाने पर किसान व्यापक आंदोलन छेड़ेंगे। प्रेस वार्ता में पीयूष जोशी, दया किशन कबड़वाल, पंकज कबड़वाल, तनुज कबड़वाल, किसान मकान बचाओ संघर्ष समिति के उपाध्यक्ष ललित मोहन जोशी भी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें