छात्राओं को बताया यूपीएससी की कैसे करें तैयारी
महिला डिग्री कॉलेज में आईपीएस शुभम अग्रवाल ने दी छात्राओं को जानकारी हल्द्वानी,वरिष्ठ संवाददाता।
-महिला कॉलेज में आईपीएस अधिकारी शुभम अग्रवाल ने छात्राओं को दिए टिप्स हल्द्वानी, वरिष्ठ संवाददाता। इंदिरा प्रियदर्शिनी राजकीय स्नातकोत्तर महिला वाणिज्य महाविद्यालय में शुक्रवार को पंजाब कैडर के आईपीएस अफसर शुभम अग्रवाल ने छात्राओं को संघ लोकसेवा आयोग (यूपीएससी) की परीक्षा की तैयारी करने के तौर-तरीकों की जानकारी दी। प्लेसमेंट सेल एवं नेक्स्ट आईएएस की ओर से आयोजित संगोष्ठी में अग्रवाल ने बताया कि यूपीएससी में सफलता अर्जित करने को लेकर युवाओं में तनाव जैसी स्थिति रहती है। तनाव लेना बिल्कुल भी उचित नहीं है। जो छात्राएं यूपीएससी की तैयारी करना चाहती हैं। वह सबसे पहले यूपीएससी परीक्षा के संपूर्ण सिलेबस का अध्ययन करें। एनसीईआरटी की कक्षा 6 से 12 तक की पुस्तकों का अच्छी तरह से अध्ययन करें। पढ़ाई के दौरान संक्षिप्त और सटीक नोट्स भी तैयार करते चलें। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि यूपीएससी की तैयारी एक लंबी प्रक्रिया है। इसमें धैर्य और समर्पण की बहुत आवश्यकता होती है। इसलिए कभी हार न मानें और लगातार मेहनत करते रहें। इस मौके पर प्राचार्य प्रो. शशि पुरोहित, प्लेसमेंट सेल प्रभारी डॉ. रितुराज पंत, नेक्स्ट आईएएस के अजय सिंह, अनुज सिंह, समन्वयक डॉ. फकीर सिंह, डॉ. गीता पंत, डॉ. विजय, डॉ. रेखा जोशी, डॉ. हिमानी, डॉ. रुचि, डॉ. राजेश आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।