Hindi NewsUttarakhand NewsHaldwani NewsIPS Couple Prahlad Narayan Meena and Preeti Priyadarshini Promoted in Senior Selection Grade

पीएन मीणा और प्रीति प्रियदर्शनी को सीनियर सलेक्शन ग्रेड में पदोन्नति मिली

हल्द्वानी के आईपीएस दंपति प्रह्लाद नारायण मीणा और प्रीति प्रियदर्शनी को सीनियर सलेक्शन ग्रेड में पदोन्नति मिली है। प्रह्लाद नैनीताल के एसएसपी हैं जबकि प्रीति 31वीं वाहिनी पीएसी रुद्रपुर में कमांडेंट...

Newswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानीTue, 14 Jan 2025 09:08 PM
share Share
Follow Us on

हल्द्वानी, कार्यालय संवाददाता। आईपीएस दंपति प्रह्लाद नारायण मीणा और प्रीति प्रियदर्शनी को सीनियर सलेक्शन ग्रेड में पदोन्नति मिली है। पीएन मीणा नैनीताल जिले के एसएसपी और उनकी पत्नी प्रीति 31वीं वाहिनी पीएसी रुद्रपुर में कमांडेंट पद पर सेवारत हैं। आईजी कुमाऊं डॉ.योगेंद्र सिंह रावत ने दोनों अधिकारियों के कंधों पर सितारे और कॉलर बैंड लगाकर शुभकामनाएं दीं। प्रह्लाद और प्रीति का वर्ष 2012 में सिविल सेवा में चयन हुआ और उत्तराखंड कैडर आवंटित हुआ था। प्रह्लाद पूर्व में एएसपी देहरादून, एएसपी हरिद्वार, एसपी रुद्रप्रयाग, एसएसपी अल्मोड़ा, एसपी हल्द्वानी, एसपी सीबीसीआईडी हल्द्वानी और एसपी विजिलेंस के रूप में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। 2019 में वे कैलास मानसरोवर यात्रा के लाइजनिंग ऑफिसर भी रहे। इसके अतिरिक्त भारतीय वायुसेना के साथ साहसिक अभ्यास में 5000 फीट की ऊंचाई से 5 पैरा जम्प लगाकर वे उत्तराखण्ड के पहले आईपीएस अधिकारी बने। वहीं प्रीति चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़ की एसपी, नैनीताल के एसएसपी, एसपी विजिलेंस और एसपी इंटेलिजेंस के रूप में काम कर चुकी हैं। पदोन्नति पर नैनीताल पुलिस के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने दोनों अधिकारियों को शुभकामनाएं दीं हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें