प्रधानाचार्य पद के अभ्यर्थियों के दस्तावेजों की जांच शुरू
हल्द्वानी के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) में प्रधानाचार्य के 18 पदों के लिए दस्तावेजों की जांच शुरू हो गई है। कुछ अभ्यर्थियों के दस्तावेजों में गड़बड़ी की आशंका के चलते आयोग ने तीन...
हल्द्वानी। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) में प्रधानाचार्य के 18 पदों के लिए आवेदन एवं मुख्य परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थियों के दस्तावेजों की जांच शुरू हो गई। कुछ अभ्यर्थियों के दस्तावेजों में गड़बड़ी की आशंका को देखते हुए लोक सेवा आयोग के आदेश पर आईटीआई निदेशालय की तीन सदस्यीय टीम इनकी जांच कर रही है। फिलहाल चार अभ्यर्थियों के दस्तावेजों की जांच की जा रही है। 13 अक्तूबर 2023 में प्रधानाचार्य पद के लिए विज्ञप्ति जारी की गई। जबकि 27 जून 2024 को लिखित परीक्षा आयोजित की गई। इसमें सफल अभ्यर्थियों के दस्तावेजों की पड़ताल की गई। कुछ अभ्यर्थियों के दस्तावेज में गड़बड़ी की आशंका को देखते हुए आयोग, निदेशालय स्तर पर इनकी जांच करा रहा है। अफसरों ने बताया कि आवेदन करने वाले अभ्यथिर्यों ने अपने अुनभव प्रमाण पत्र में जो दस्तावेज लगाए हैं। वह नियम के तहत ठीक हैं या नहीं, इसकी जांच की जा रही है। आवेदन करने से पहले जहां पर नौकरी की, वह कंपनी या संस्थान सही है या गलत है, यह भी जांच का बिंदु है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।