कनिष्ठ वर्ग में कार्तिक और वरिष्ठ वर्ग में कुशाग्र रहे प्रथम
-व्हाइट हॉल स्कूल में आयोजित की गई वाद विवाद प्रतियोगिता - 11 पब्लिक स्कूल के
हल्द्वानी, वरिष्ठ संवाददाता व्हाइट हॉल स्कूल के परिसर में संस्थापक बारबरा लाल तथा स्व. राजीव लाल की स्मृति में सोमवार को अंतर विद्यालयी अंग्रेजी वाद-विवाद प्रतियोगिता हुई। जिसमें 11 विद्यालयों के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि किरणजोत पुनियाल गिल, शिवांजलि कश्यप, मुक्ता शोएब, महाप्रबंधक मधु लाल, मिताली एरिक्सन, अनंत एरिक्सन, प्रधानाचार्या नीना मनराल श्रद्धासुमन अर्पित कर किया। प्रतियोगिता में सेंट थेरेसा, नैनी वैली, इंस्पिरेशन स्कूल, बीएलएम, दीक्षांत इंटरनेशनल स्कूल, सेंट पॉल, डीएवी पब्लिक स्कूल, सरस्वती एकेडमी, गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल, लिटिल स्कॉलर (काशीपुर) तथा व्हाइट हॉल स्कूल के स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में कनिष्ठ वर्ग से व्हाइट हॉल के कार्तिक पांडे ने प्रथम स्थान, द्वितीय स्थान लिटिल स्कॉलर्स की श्रेयाशी तिवारी और तृतीय स्थान सरस्वती एकेडमी के दिव्यांशु उप्रेती ने प्राप्त किया। वरिष्ठ वर्ग से प्रथम स्थान सरस्वती एकेडमी के कुशाग्र उपाध्याय, द्वितीय स्थान सेंट थेरेसा की सृष्टि शर्मा और तृतीय स्थान गुरुकुल इंटरनेशनल के मानस लमगरिया ने प्राप्त किया। सर्वश्रेष्ठ वक्ता का पुरस्कार व्हाइट हॉल के रक्षित जोशी ने प्राप्त किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।