Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़हल्द्वानीInter-School Basketball Championship Universal Convent and Guru Teg Bahadur School Claim Trophies

बालिका में यूनिवर्सल, बालक में गुरुतेग बहादुर चैंपियन

- यूनिवर्सल ने एसकेएम और गुरुतेग ने गुरुकुल को हराया - तीन दिवसीय अंतरविद्यालयी बॉस्केटबाल

Newswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानीSat, 23 Nov 2024 08:34 PM
share Share

हल्द्वानी, वरिष्ठ संवाददाता। अंतरविद्यालयी बास्केटबॉल चैम्पियनशिप बालिका वर्ग में यूनिवर्सल कॉन्वेंट तथा बालक वर्ग में गुरु तेग बहादुर स्कूल ने ट्रॉफी जीती।

शनिवार को इंस्पिरेशन स्कूल में पब्लिक स्कूल एसोसिएसन के अध्यक्ष कैलाश भगत ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। बालिका वर्ग के पहले सेमीफाइनल मैच में यूनिवर्सल ने इंस्पिरेशन को हराया। दूसरे सेमीफाइनल में एसकेएम ने डीपीएस को हराया। फाइनल में यूनिवर्सल स्कूल ने एसकेएम को 26-15 से हरा कर चैंपियनशिप जीत ली। वहीं बालक वर्ग के सेमीफाइनल में गुरूकुल ने इंस्पिरेशन तथा गुरुतेग ने सेंट थेरेसा को हराया। फाइनल में गुरुतेग बहादुर स्कूल ने गुरुकल स्कूल को 65-49 से हरा कर ट्रॉफी जीत ली। यहां खेल प्रशिक्षक मीना बिष्ट, तुषार, सागर बिनवाल, नीरज अधिकारी को भी सम्मानित किया। इंस्पिरेशन की चेयरपर्सन डॉ. गीतिका बल्यूटिया व प्रधानाचार्य अनुराग माथुर ने सभी का आभार व्यक्त किया। यहां इम्पीरियम स्कूल की प्रिंसिपल राधा ऐठानी, सतीश बल्यूटिया, प्रवीन रौतेला, मणिपुष्पक जोशी, संजय बल्यूटिया, गायत्री बल्यूटिया, विक्रम सिंह, विनोद जोशी, भावना कैड़ा, विजय जोशी, अनिल जोशी, अरविन्द सिंह, ललिता बल्यूटिया आदि मौजूद रहे।

ये खिलाड़ी रहे खास

मोस्ट इमर्जिंग प्लेयर अवार्ड बालिका वर्ग में निशा आर्या (एसकेएम स्कूल) व बालक वर्ग भूपेश सिंह कन्याल (गुरुकुल स्कूल) में को मिला। बेस्ट शूटर का खिताब बालिका वर्ग में कृतिका तड़ागी (डीपीएस स्कूल) व बालक वर्ग में दिव्यांशु कांडपाल (सेंट थेरेसा) को मिला। मोस्ट प्रोमिसिंग प्लेयर का खिताब बालिका वर्ग में भानु पंत (यूनिवर्सल स्कूल) व बालक वर्ग में अनिल बिष्ट (गुरु तेग बहादुर स्कूल) को मिला।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें