9वीं एशियन चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम में चार उत्तराखंड के खिलाड़ी
जॉर्डन में 21-26 मई को होगी प्रतियोगिता हल्द्वानी,वरिष्ठ संवाददाता। जुजित्सु एसोसियेशन ऑफ इंडिया की

हल्द्वानी, वरिष्ठ संवाददाता। जुजित्सु एसोसियेशन ऑफ इंडिया की ओर से गौलापार स्पोर्ट्स स्टेडियम में रविवार को 9वीं एशियन जुजित्सु चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम का चयन किया गया। यह प्रतियोगिता 21 से 26 मई 2025 तक जॉर्डन के अमान में आयोजित होगी। जुजित्सु इंडिया के क्वालिफाइड रेफरियों और जजों के पैनल ने नेवाजा फाइटिंग जुजित्सु और कांटेक्ट स्पर्धा के लिए ट्रायल फाइट के आधार पर खिलाड़ियों का चयन किया। चयनित खिलाड़ी जॉर्डन में आयोजित इस चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। भारतीय टीम में उत्तराखंड से शुभम कुमार, नव्या पांडे, रोनू शर्मा और ममता उपाध्याय के साथ उत्तर प्रदेश के उत्कर्ष चौहान, विश्वदीप कौशिक, बिट्टू कुमार, ऋचा शर्मा, नम्रता यादव, हरियाणा के अमरजीत सिंह, कार्तिक तंवर, टीपू, सूचिका तड़ियाल, अरुणाचल प्रदेश के लंखूंग दूता, ओडिशा के स्वराज जानी, देभाशीष रे, अनुपमा शवेन, असम के तन्मय नाथ, तेलंगाना के राजेश पुजारी और पंजाब की सीमा कुमारी शामिल हैं।
जुजित्सु एसोसियेशन ऑफ इंडिया के निदेशक सतीश जोशी ने बताया कि राष्ट्रीय रेफरी परीक्षा और प्रशिक्षण शिविर का समापन सोमवार को अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में होगा। राष्ट्रीय अध्यक्ष विनय कुमार जोशी, महासचिव अमित अरोड़ा, प्रभारी उप निदेशक खेल रशिका सिद्दीकी, मुख्य रेफरी पवन सिरोही, सिराज अहमद, कमल सिंह, विजेंद्र खरसोड़िया मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।