अवनी एशियन चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी
हल्द्वानी की बीए द्वितीय सेमेस्टर की छात्रा अवनी दरयाल 25 से 29 अप्रैल तक चीन में एशियन माउंटेन बाइक चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी। वह उत्तराखंड की एकमात्र प्रतिभागी हैं और माउंटेन...

हल्द्वानी। एमबीपीजी कॉलेज की बीए द्वितीय सेमेस्टर की छात्रा अवनी दरयाल 25 से 29 अप्रैल तक चीन में होने वाली एशियन माउंटेन बाइक चैंपियनशिप में देश का प्रतिनिधित्व करेंगी। वह 16 सदस्यीय भारतीय टीम में उत्तराखंड की एकमात्र प्रतिभागी हैं। वह पिथौरागढ़ जिले की धारचूला तहसील की रहने वाली हैं। माउंटेन बाइकिंग में माहिर अवनी ने 2019 में अपने करियर की शुरुआत की थी। 2020 में राज्य स्तर पर स्वर्ण, 2023 में मलेशिया में दो स्वर्ण हासिल किए। इस साल मार्च में पंचकूला में आयोजित 21वीं राष्ट्रीय चैंपियनशिप में दो रजत पदक जीते। एमबीपीजी कॉलेज के प्राचार्य प्रो. एनएस बनकोटी ने अवनी को बधाई देते हुए इसे कॉलेज और उत्तराखंड के लिए गर्व का क्षण बताया। खेल प्रभारी डॉ. सुरेंद्र सिंह, डॉ. रोहित कांडपाल, डॉ. सुबोध श्रीवास्तव, डॉ. एनके लोहनी ने भी शुभकामनाएं दीं हैं। अवनी के पिता वीरेंद्र दरयाल ने कॉलेज का आभार जताया। उनका पिथौरागढ़ में सिमलेगैर बाजार में रेस्टोरेंट हैं। अवनी यहां किराए पर रहकर पढ़ाई करती हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।