बच्चों को सिखाया सेल्फ डिफेंस और आर्ट एंड क्राफ्ट
हल्द्वानी के राजपुर क्षेत्र में मां गायत्री फाउंडेशन में भारत विकास परिषद द्वारा 20 से 25 अप्रैल तक 5 दिवसीय बाल संस्कार शिविर का आयोजन किया गया। बच्चों को सेल्फ डिफेंस, आर्ट एंड क्राफ्ट और डेंटल...

हल्द्वानी। राजपुर क्षेत्र हल्द्वानी में मां गायत्री फाउंडेशन में भारत विकास परिषद बाल संस्कार शिविर शाखा हल्द्वानी ने 20 अप्रैल से 25 अप्रैल तक 5 दिन का कैंप आयोजित किया गया। जिसमें बच्चों को सेल्फ डिफेंस,आर्ट एंड क्राफ्ट समेत कई अलग-अलग एक्टिविटीज कराई गई और बच्चों का डेंटल चेकअप किया गया शिविर में बच्चों को हर दिन कुछ नया सीखने को मिला साथ ही बच्चों को कॉपी, किताबें, चिप्स चाकलेट आदि सामान भी बांटा गया। इस दौरानभारत विकास परिषद बाल संस्कार शिविर के अध्यक्ष दीपक बख्शी , सचिव डॉ. निधि अग्रवाल, महिला उपाध्यक्ष सहभागिता एकता अग्रवाल, संस्था की संचालिका शशि द्विवेदी एवं उनकी टीम आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।