स्वतंत्रता दिवस में बाजार में फैशन की धूम हल्द्वानी में तिरंगा के रंग में सजे बाजार

हल्द्वानी बाजार में 15 अगस्त के नजदीक आते ही स्वतंत्रता दिवस की तैयारियां जोरों पर हैं। लोग तिरंगे झंडे, टीशर्ट, गजरे और अन्य सामान खरीद रहे हैं। बाजार में तिरंगा के रंग की इयररिंग और झुमके भी खूब बिक...

Newswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानीWed, 14 Aug 2024 05:34 PM
share Share

स्वतंत्रता दिवस में बाजार में फैशन की धूम हल्द्वानी में तिरंगा के रंग में सजे बाजार हल्द्वानी संवाददाता:15 अगस्त के नजदीक आते ही हल्द्वानी बाजार में स्वतंत्रता दिवस की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। सदर बाजार समेत शहर में अनेक स्थान पर तिरंगे झंडे की दुकानें और ढकेल सज गई हैं। यहां छोटे-बड़े झंडे, तिरंगे स्टीकर, टोपियां, पटुका, टेबल फ्लैग, पट्टियां और ब्रोच आदि की खरीदारी की जा रही है। आजादी का जश्न मनाने के लिए लोग सफेद कुर्ता, हरी जींस और केसरिया पटुका की भी खरीद रहे हैं। वहीं, वी.के. राठौर, राजेश मोती धागे के मालिक ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस के लिए जितना भी सामान आता है, वह सब 'मेड इन इंडिया' होता है। उनका कहना है कि 95 प्रतिशत चीजें स्वतंत्रता दिवस के लिए भारत में ही बनती हैं। उनके पास कागज के झंडे, कपड़े के झंडे आदि भी उपलब्ध हैं। प्रमोद कुमार भट्ट, श्री गांधी आश्रम, सदर बाजार के मालिक ने बताते हैं पिछले साल के मुकाबले इस साल खादी के झंडों की बिक्री कम हो गई है, जबकि पॉली के झंडे ज्यादा बिक रहे हैं क्योंकि वे सस्ते हैं। प्रमोद कुमार भट्ट यह भी ने बताया कि खादी के झंडों का ऑर्डर सरकार की तरफ से आता है, और इस बार उन्हें 1 से 2 लाख का ऑर्डर मिला है। पॉली के झंडे जहां 300 रुपये से शुरू होते हैं, वहीं खादी के 3×2 के झंडे 1500 रुपये से शुरू होते हैं। उन्होंने बताया कि स्कूलों से टोपियों के ऑर्डर भी काफी आए हैं और इस बार खादी के कपड़ों में वृद्धि देखने को मिली है।

तिरंगा टीशर्ट और महिलाओं के फैशन की बढ़ी डिमांड

हल्द्वानी के बाजार में 15 अगस्त से पहले ही लोग खरीदारी करने पहुंच रहे हैं. मार्केट में शोर-शराबा भीड़भाड़ के बीच रौनक बरकरार है. मीरा मार्ग स्थित गणपति जयमाला स्टोर के मालिक हेरालाल साहू बताते हैं कि, इस बार मार्केट में सबसे ज्यादा डिमांड तिरंगा टीशर्ट और गजरे की है, क्योंकि युवा सबसे ज्यादा टीशर्ट ले जा रहे हैं. वहीं स्कूल में प्रोग्राम पार्टिसिपेट करने वाली बच्चियां गजरे ले जा रही हैं. इसके साथ ही तिरंगा अवार्ड, तिरंगा कप, तिरंगा चश्मा, तिरंगा बैच जैसी चीजें मार्केट में लाई गई हैं. जिसकी डिमांड खूब है. वैसे तो 15 अगस्त पर हर साल लोग तिरंगा झंडा और अन्य आयटम खरीदते हैं, लेकिन इस बार युवाओं में जोश अधिक दिखाई दे रहा है। वे कलाई बैंड (रिस्ट बैंड), ब्रोच और वाहनों पर लगाने के लिए छोटे-छोटे तिरंगे झंडे की खरीदारी कर रहे हैं। महिलाओं के फैशन के साथ-साथ होम डेकोरेशन की भी काफी चीजें मार्केट में लोगों का मन जीत रही हैं. साथ ही जो सबसे यूनीक चीज आई है, वह है झंडे के कलर की इयररिंग और इंडिया लिखी हुए झुमके. अलग-अलग तरह की तिरंगा चूड़ियां काफी सुंदर लग रही हैं. और आकर्षण का केंद्र बनी ये चीजें महिलाओं को काफी ज्यादा पसंद भी आ रही हैं. इसके अलावा 15 अगस्त के मौके पर और भी बहुत सी चीजें आई हैं, तिरंगे के रंग के कपड़े, तिरंगा बना टी-शर्ट बच्चों में काफी ट्रेंड कर रही है जिनकी कीमत 200 रुपए से शुरू है। जो लोगों को अपनी ओर खींच रही हैं.इस बार बाजार में लड़कियों के लिए तिरंगे के क्लिप्स, हेयरबैंड्स, गजरे और अन्य आकर्षक सजावटी सामान खूब देखने को मिली हैं।

------

------फोटो --------

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें