पूर्व सैनकों और वीर नारियों की समस्याएं अब चुटकी में होंगी हल
-काठगोदाम में सीएससी केंद्र का कमांडेंट ब्रिगेडियर ने किया शुभारंभ -पेंशन के अलावा दस्तावेजों
हल्द्वानी, कार्यालय संवाददाता। काठगोदाम में पूर्व सैनिकों और वीर नारियों की समस्याओं के समाधान को खुले सीएससी केंद्र का रविवार को शुभारंभ हो गया। कुमाऊं रेजीमेंट सेंटर के कमांडेंट ब्रिगेडियर और विशिष्ट सेवा मेडल से सम्मानित संजय यादव ने केंद्र का उद्घाटन किया।
सैनिक विश्राम गृह काठगोदाम में रविवार को वीर नारियों और पूर्व सैनिकों के लिए समर्पित कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) खुला। यह केंद्र पेंशन समेत उनसे जुड़े दस्तावेजों की समस्याओं के समाधान के लिए मुख्य रूप से स्थापित किया गया है। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पूर्व सैनिक और वीर नारियां मौजूद रहीं। पूर्व सैनिकों ने कहा कि इसका उद्देश्य गौरव सेनानियों और उनके परिवारों की समस्याओं का त्वरित और प्रभावी समाधान कर सुविधाएं देना है। ब्रिगेडियर यादव ने इस केंद्र को पूर्व सैनिकों और वीर नारियों के कल्याण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया। यहां सेवानिवृत्त पूर्व सैनिक मे. बीएस रौतेला, ले.कर्नल ईश्वरी दत्त, मे.केएस महर, कै.एनएस कार्की, कै.केएस रावल, कै.एनडी पांडे, कै.कृपाल सिंह कोरंगा, सूबे.मे.कुंवर सिंह, सूबेदार मोहन सिंह रहे। इस मौके पर 1955 में सेना में भर्ती हुए 96 वर्षीय पूर्व सैनिक टीका राम भी रहे। जिन्होंने सीएससी केंद्र को बेहतर सेवा देने का अनुरोध किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।