Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़हल्द्वानीIIT Roorkee Team Inspects Erosion at International Stadium Suggests Design Changes

आईआईटी विशेषज्ञों के सुझाव के अनुसार डिजाइन मे होगा बदलाव

- बुधवार को आईआईटीकी टीम ने किया अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम मे हो रहे कटाव का

Newswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानीWed, 2 Oct 2024 07:22 PM
share Share

-आईआईटी रुड़की की टीम ने अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में भू कटाव का निरीक्षण किया -सिंचाई विभाग के तैयार डिजाइन में बदलाव के लिए टीम ने महत्वपूर्ण सुझाव दिए

हल्द्वानी, संवाददाता। गौला नदी से हो रहे भू कटाव से अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम को बचाने के लिए सिंचाई विभाग ने सुरक्षा दीवार का जो डिजाइन तैयार किया है, उसमें आईआईटी के विशेषज्ञों के सुझाव के अनुसार बदलाव किया जाएगा। बुधवार को आईआईटी रुड़की की टीम ने विभागीय अभियंताओं के साथ प्रभावित क्षेत्र का मुआयना किया। इस दौरान किए जाने वाले सुधारीकरण कार्यों के लिए महत्वपूर्ण सुझाव दिए गए।

मानसून के दौरान बीते सितंबर में गौला के उफनाने पर इसका जलस्तर 75 हजार क्यूसेक से ज्यादा पहुंच गया था। इस दौरान गौला के तेज बहाव ने जगह-जगह तटों पर भू कटाव शुरू कर दिया। इस दौरान ही गौलापार स्थित अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम का एक बड़ा हिस्सा भी कटकर नदी में समा गया। लगातार कटाव होने से अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम का अस्तित्व भी खतरे की जद में आ गया। सिंचाई विभाग ने भू कटाव रोकने के लिए बनाई जाने वाली सुरक्षा दीवार का डिजाइन तैयार कर प्रस्ताव बनाया है। बुधवार को आईआईटी की टीम ने गौला से अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम के पास हुई क्षति का जायजा लिया। इस दौरान टीम ने सुरक्षा दीवार के डिजाइन में कुछ महत्वपूर्ण बदलाव करने के सुझाव दिए। अब सिंचाई विभाग इन सुझावों के अनुसार इस डिजाइन में बदलाव करेगा। इस दौरान आईआईटी रुड़की के सिविल इंजीनियरिंग विभाग के जेड. अहमद, सिंचाई विभाग के मुख्य अभियंता संजय शुक्ला, अधिशासी अभियंता दिनेश रावत, एई सुभाष जोशी, जेई सुनील कुमार मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें