Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़हल्द्वानीIIT Roorkee Experts Conduct Lake Depth Assessment and Sediment Sampling in Bhimtal

आईआईटी रुड़की की टीम ने भीमताल झील से सैंपल लिया

भीमताल में आईआईटी रुड़की की विशेषज्ञों की टीम ने झील का निरीक्षण किया। उन्होंने झील के पानी के सैंपल लिए और गहराई का आकलन किया। रिपोर्ट के बाद गाद की सफाई के लिए कार्यवाही की जाएगी। टीम भविष्य में भी...

Newswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानीFri, 25 Oct 2024 07:38 PM
share Share

भीमताल। झील का यहां शुक्रवार को आईआईटी रुड़की से आई विशेषज्ञों की टीम ने भ्रमण किया। टीम ने झील में जमा गाद का पता लगाने के लिए झील के पानी का सैंपल भी लिया। टीम ने मशीन की मदद से झील को गहराई का आकलन किया। सिंचाई विभाग के जेई शंकर आर्या ने बताया कि आईआईटी रुड़की के विशेषज्ञों ने झील में गहरे और कम गहरे स्थानों से पानी का सैंपल लिया है। जेई ने बताया कि झील में कितनी गाद जमा है, इसकी रिपोर्ट टीम पानी के सैंपल की जांच के बाद देगी। उन्होंने कहा कि विशेषज्ञों की टीम आगे भी झील का निरीक्षण करने आएगी। बताया कि जांच रिपोर्ट मिलने के बाद गाद की सफाई के लिए आगणन भेजा जाएगा और आगे की कार्यवाही की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें