लोगों को जागरुक करना था तो घर की दीवार पर छपवा दिया संदेश
समाज को जागरुक करने की पहल यदि खुद से की जाए तो उसके सफल होना तय है। इसी सीख को जीवन में उतारते हुए नगर निगम के सामाजिक विकास अधिकारी ने अपने नए बने...
-नगर निगम के समाजिक विकास अधिकारी की अनोखी पहल
हल्द्वानी। कार्यालय संवाददाता
समाज को जागरुक करने की पहल यदि खुद से की जाए तो उसके सफल होना तय है। इसी सीख को जीवन में उतारते हुए नगर निगम के सामाजिक विकास अधिकारी ने अपने नए बने घर के बाहर की दीवार पर सामाजिक जागरुकता का संदेश लिखवा दिए। उनकी कोशिश है कि उनकी कॉलोनी के साथ ही शहर के बाकी लोग भी जागरुक हों और शहर के प्रति अपनी जिम्मेदारियों का निर्वाहन करें।
नगर निगम के सामाजिक विकास अधिकारी सुरेश अधिकारी ने ऊंचापुल के निकट की जलवायु विहार क्षेत्र में अपना घर बनाया है। यहां उन्होंने 'मेरी कॉलोनी मेरा अभियान' शुरू किया है। दरअसल जिस इलाके में वह रहते हैं वहां पर ने सड़कों पर अवैध कब्जे कर रखे हैं। सड़कों पर वाहनों की पार्किंग, पॉजीथिन का प्रयोग, बिना प्रयोग का भोजन सड़कों पर फेंकना, पानी की मुख्य लाइन पर मोटर आदि कई तरह की दिक्कतें उन्होंने यहां देखी। पर पहले जागरुक करने की उनकी कोशिश कुछ लोगों को नागवार गुजरी। ऐसे में उन्होंने जागरुकता फैलाने के लिए अपने ही घर की मुख्य दीवार पर जागरुकता संदेश छपवा दिए हैं। इसके लिए उन्होंने टाइल्प पर विशेष प्रिंटिंग करवाई। जिसका खर्च करीब आठ से दस हजार रुपए अतिरिक्त आया है। सुरेश अधिकारी ने बताया कि वह लोगों को कुछ कह नहीं सकते। इसलिए कोशिश है कि वह जागरुकताकी पहल खुद से करें। इसलिए उन्होंन सड़क पर अतिक्रमण न करने, भोजन की बर्बादी न करने, वाहन घर के भीतर पार्क करने, पानी की बर्बादी न करने व पॉलीथिन का प्रयोग न करने की शपथ ली है। यह शपथ उन्होंने घर के बाहर ही छपवाई है ताकि कुछ लोग खुद जागरुक हो सकें।
फोटो:
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।