हेड कांस्टेबल ने यात्री को लौटाया बैग
हल्द्वानी के काठगोदाम जीआरपी के हेड कांस्टेबल अनिल कुमार ने रानीखेत एक्सप्रेस ट्रेन में लावारिस लैपटॉप का बैग एक यात्री को लौटाकर ईमानदारी का परिचय दिया। बैग में दो लैपटॉप, एक मोबाइल और जरूरी दस्तावेज...

हल्द्वानी। काठगोदाम जीआरपी में तैनात हेड कांस्टेबल अनिल कुमार ने ट्रेन में लावारिस पड़े लैपटॉप का बैग यात्री को लौटाकर ईमानदारी का परिचय दिया है। हेड कांस्टेबल अनिल ने बताया कि सोमवार को रानीखेत एक्सप्रेस ट्रेन के कोच बी 6 सीट नंबर 56 के नीचे लावारिस बैग पड़ा था। अटेंडर प्रशांत ने उन्हें बैग की सूचना दी। बैग को उठाकर वह थाने में ले गए। तलाशी लेने पर बैग के अंदर दो लैपटॉप, एक मोबाइल व जरूरी दस्तावेज मिले। कागजों के आधार पर उन्होंने बैग स्वामी का पता लगाया। सोमवार को बैग स्वामी मझोला मुरादाबाद निवासी मोबीन थाने पहुंचे। उन्हें सम्मानपूर्वक बैग लौटा दिया गया। बैग के मालिक ने हेड कांस्टबेल का आभार जताया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।