हिंदी में देश को जोड़ने की है क्षमता
- यूओयू में मनाया हिंदी पखवाड़ा - सिनेमा व रेडियो ने हिंदी को किया स्थापित
हल्द्वानी। उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय में सोमवार को हिंदी एवं अन्य भारतीय भाषाएं विभाग ने हिंदी पखवाड़ा के अवसर पर संगोष्ठी का आयोजन किया। कार्यक्रम के अध्यक्ष कुलपति प्रो. ओपीएस नेगी ने कहा कि हिंदी भाषा में देश को जोड़ने की क्षमता है। मुख्य अतिथि प्रो. दिनेश चमोला ने हिंदी साहित्य के विविध उदाहरणों के माध्यम से हिंदी भाषा की स्थिति से अवगत कराया। निदेशक प्रो. रेनू प्रकाश कहा कि हिंदी दैनिक दिनचर्या के लिए आवश्यक है। सीएसडीएस नई दिल्ली के डॉ. मृत्युंजय एवं डॉ. रविकांत ने बताया कि हिंदी को स्थापित करने में हिंदी सिनेमा एवं रेडियो का अभिन्न योगदान रहा है। डॉ. शशांक शुक्ल ने कहा कि संवेदना को भाषा ही विस्तार देती है। इस अवसर पर पुरस्कार वितरण का भी आयोजन किया गया। इसमें डॉ. कांता प्रसाद को प्रथम, डॉ. मेधा पंत को द्वितीय और दीप्ति कमल को तृतीय पुरस्कार दिया गया। इस मौके पर डॉ. राजेंद्र कैड़ा, डॉ. गोपाल दत्त भट्ट, राजेंद्र सिंह क्वीरा, डॉ. नंदन कुमार तिवारी, डॉ. प्रमोद जोशी, डॉ. प्रभाकर पुरोहित, द्विजेश उपाध्याय, जगमोहन परगाई, भाग्यश्री, अरविंद भट्ट, राहुल पंत, डॉ. सुधीर नौटियाल, रेनू भट्ट आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।