Hindi NewsUttarakhand NewsHaldwani NewsHigh Court Orders Detailed Report on Missing Rishikesh Woman Case

लापता युवती के मामले में एसएसपी दून से विस्तृत रिपोर्ट मांगी

हाईकोर्ट :: नैनीताल, संवाददाता। बीते साल ऋषिकेश से गायब हुई युवती के मामले में हाईकोर्ट ने एसएसपी देहरादून को अब तक हुई कार्यवाही की विस्तृत रिपोर्ट

Newswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानीSat, 18 Jan 2025 01:53 AM
share Share
Follow Us on

नैनीताल, संवाददाता। बीते साल ऋषिकेश से लापता हुई युवती के मामले में हाईकोर्ट ने एसएसपी देहरादून को अब तक हुई कार्यवाही की विस्तृत रिपोर्ट 23 जनवरी तक शपथपत्र के माध्यम से पेश करने के आदेश दिए हैं। सुनवाई शुक्रवार को न्यायाधीश न्यायमूर्ति आलोक कुमार वर्मा की शीत अवकाशकालीन एकलपीठ में हुई। इसमें राज्य सरकार की तरफ से कहा गया कि युवती को ढूंढने के लिए पुलिस को सख्त आदेश दे दिए गए हैं, लेकिन अभी तक उसे नहीं ढूंढा जा सका है। मामले के अनुसार बनखंडी ऋषिकेश निवासी सोनू राजभर ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर कहा है कि उसकी बहन सुनैना 27 अक्तूबर 2024 को अचानक लापता हो गई थी। इसकी शिकायत ऋषिकेश थाने में की गई, लेकिन थाने वालों ने उनसे कहा कि उसकी बहन की उम्र 18 वर्ष से अधिक है, ऐसे में वे खुद ढूंढ लें। परिजनों ने उसे ढूंढने की काफी कोशिश की, लेकिन वह नहीं मिली। इसके बाद उन्होंने एसएसपी को इसकी शिकायत की। तब कहीं जाकर गुमशुदगी की रिपोर्ट 29 नवंबर 2024 को दर्ज हुई। लेकिन अभी तक पुलिस उसे ढूंढने में नाकाम रही है। याचिका में कोर्ट से प्रार्थना की गई है कि उसकी बहन की जल्द खोजबीन के लिए एसएसपी देहरादून को आदेश दिया जाए। याचिका में कहा है कि पड़ोस में रहने वाले एक युवक के छेड़खानी करने की शिकायत उसने परिजनों से की थी। इससे वह काफी परेशान थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें