Hindi NewsUttarakhand NewsHaldwani NewsHigh Court Hears Encroachment Case on Nala in Haldwani Orders DM to Respond

अतिक्रमण मामले में अपना पक्ष रखें डीएम नैनीताल : हाईकोर्ट

- हल्द्वानी के दमुआढूंगा में नहर के ऊपर अतिक्रमण का है मामला - क्षेत्र के लोगों ने याचिका दायर कर अतिक्रमण करने का लगाया है आरोप नैनीताल, संवाददाता।

Newswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानीFri, 21 Feb 2025 03:09 AM
share Share
Follow Us on
अतिक्रमण मामले में अपना पक्ष रखें डीएम नैनीताल : हाईकोर्ट

नैनीताल, संवाददाता। हाईकोर्ट ने हल्द्वानी के दमुआढूंगा में नहर के ऊपर हुए अतिक्रमण के मामले में गुरुवार को सुनवाई की। मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति जी नरेंदर व न्यायमूर्ति आशीष नैथानी की खंडपीठ ने मामले की वास्तविकता जानने के लिए सोमवार को डीएम नैनीताल से सवा दस बजे अपना पक्ष रखने को कहा है। अगली सुनवाई सोमवार 24 फरवरी को होगी। मामले के अनुसार संबंधित क्षेत्र के लोगों ने जनहित याचिका दायर कर कहा है कि स्थानीय लोगों ने प्राकृतिक नालों पर अतिक्रमण कर मकान और दुकानें बना ली हैं। हल्द्वानी के काठगोदाम से लेकर दमुवाढूंगा तक प्राकृतिक नालों पर अतिक्रमण किया गया है। अतिक्रमण के चलते बरसात के दौरान आसपास के क्षेत्रों में बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो जाती है। साथ ही सड़कों पर जलभराव की समस्या से आम लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। याचिकाकर्ताओं का कहना है कि नालों पर किए गए अतिक्रमण को हटाया जाए, ताकि वर्षाकाल के दौरान आसपास रहने वाले लोगों को जलभराव और बाढ़ जैसी समस्या का सामना न करना पड़े।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें