एअर एंबुलेंस से घायल मेघा को एम्स ऋषिकेश भेजा
फोटो समाचार- - मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी को दिए थे आदेश - पिथौरागढ़ में
हल्द्वानी। पिथौरागढ़ में गंभीर रूप से घायल हुई युवती को तड़के सुबह एसटीएच में भर्ती किया गया। रविवार को घायल को मुख्यमंत्री के आदेश पर डीएम नैनीताल ने हेली एंबुलेंस से हायर सेंटर ऋषिकेश एम्स भेज दिया है। पिथौरागढ़ बुंगाछीना निवासी मेघा बिष्ट (23) पत्नी राजेन्द्र सिंह बिष्ट शनिवार शाम को कार हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गई थीं। मेघा को पिथौरागढ़ जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां से उन्हें एसटीएच रेफर किया गया। रविवार सुबह तड़के 3 बजे मेघा एसटीएच पहुंचीं। एसटीएच में प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उन्हें हायर सेंटर एम्स जाने की सलाह दी। मामले को मेघा के परिजनों ने सीएम पुष्कर सिंह धामी को अवगत करवाया। सीएम धामी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए डीएम नैनीताल को घायल मेघा को हेली सेवा के माध्यम से एम्स ऋषिकेश भेजने के निर्देश दिए। सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेयी ने घायल मेघा व उसके परिजनों से एसटीएच में मुलाकात कर हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। सिटी मजिस्ट्रेट ने बताया कि शाम को एसटीएच से एयर एंबुलेंस के माध्यम से घायल मेघा को ऋषिकेश एम्स पंहुचाया गया। सीएम धामी ने नागरिक उड्डयन विभाग को निर्देश दिए हैं कि इस प्रकार के प्रकरणों में अपरिहार्य कारणों से अगर एयर एंबुलेंस सेवा उपलब्ध नहीं हो पाती है तो तत्काल हेलीसेवा उपलब्ध कराई जाए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।