Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़हल्द्वानीHeavy Tourist Influx in Nainital During Diwali Weekend Causes Traffic Chaos

वीकेंड पर नैनीताल से मुक्तेश्वर तक सड़कें रही जाम

पर्यटकों की भीड़ वीकेंड पर नैनीताल से मुक्तेश्वर तक सड़कें रही जाम वीकेंड पर नैनीताल से मुक्तेश्वर तक सड़कें रही जाम वीकेंड पर नैनीताल से मुक्तेश्वर त

Newswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानीSun, 3 Nov 2024 01:21 AM
share Share

नैनीताल/भवाली। दीवाली के साथ ही सप्ताहांत होने से सरोवर नगरी समेत जिले में पर्यटकों की भारी भीड़ रही। शनिवार को नैनीताल से भवाली, रामगढ़, मुक्तेश्वर तक दिनभर जाम की स्थिति बनी रही। भवाली से कैंची धाम मार्ग पर वाहनों का आगे बढ़ना किसी चुनौती से कम नहीं था। सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक वाहन रेंगकर चलते रहे। सप्ताहांत पर आमतौर पर पर्यटकों की भीड़ बढ़ जाती है, लेकिन इस बार दीवाली पर दो दिन अवकाश होने से पर्यटकों की आवाजाही और बढ़ गई। जिले में बुधवार से यातायात बढ़ने लगा था। शनिवार को नैनीताल में पर्यटकों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। सुबह से ही यहां सड़कें जाम होने लगीं। दोपहर तक शहर के मुख्य पार्किंग स्थल पैक हो गए। इसके बाद वाहन सड़कों पर पार्क किए जाने लगे। दबाव बढ़ने पर पुलिस ने वाहनों को शहर से पहले ही रोकना शुरू कर दिया। इसके बाद निकासी के आधार पर वाहनों को प्रवेश दिया जाने लगा। नैनीताल के अलावा जिले के अन्य पर्यटक स्थलों पर स्थिति बदतर होती चली गई। आसपास के पर्यटक स्थलों पर वाहनों की कतारें लगना सुबह से ही शुरू हो गई। भवाली से कैंची जाने वाले यात्रियों को आठ किमी दूरी तय करने में दो से तीन घंटे लग गए। जबकि सामान्य दिनों में यह दूरी दस से 15 मिनट में तय की जाती है। होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष दिग्विजय सिंह बिष्ट ने बताया कि पर्यटन के लिहाज से यह सप्ताह अच्छा होने वाला है। रविवार को और अधिक सैलानियों के पहुंचने की उम्मीद है।

रामगढ़ से सातताल तक रही भीड़

कैंची धाम, रामगढ़, चाय बागान, सातताल जाने वाले सैलानी सड़कों पर अधिक दिखाई दिए। पर्यटकों ने जगह-जगह रुककर पहाड़ के सौंदर्य का लुत्फ उठाया। भवाली से नैनीताल मार्ग, रामगढ़ मार्ग, अल्मोड़ा और भीमताल मार्ग सभी जगह यात्रियों की भाराी भीड़ रही।

भीमताल मार्ग पर चार किमी लंबा जाम लगा

भीमताल मार्ग पर मेहरागांव तक 4 किलोमीटर तक वाहन दिनभर रेंगते रहे। स्थानीय लोगों का अपने काम के लिए घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया। नैनीताल मार्ग पर करीब दो किमी तक सैनिटोरियम के समीप वाहनों के पहिए जाम रहे।

अधिकांश होटल-गेस्ट हाउस रहे फुल

अधिकांश होटल एवं गेस्ट हाउस पर्यटकों से पैक रहे। भवाली से रामगढ़ व मुक्तेश्वर तक होटल पहले ही बुक हो चुके थे। नगारी गांव निवासी जगदीश नेगी ने बताया कि वह गाड़ी से दूध, अखबार लेने जाते हैं, लेकिन जाम के कारण उन्हें दो किमी पैदल ही जाना पड़ा। होटल एसोसिएशन अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद कपिल ने बताया कि दीवाली की छुट्टियों के कारण कारोबार अचानक बढ़ गया, जिससे कारोबारियों के चेहरे में रौनक रही।

प्रशासन को चलानी पड़ी शटल सेवा

भवाली से कैंची धाम तक जाम पर नियंत्रण करने के लिए पुलिस प्रशासन को शटल सेवा चलानी पड़ी। प्रभारी कोतवाल प्रेम विश्वकर्मा ने बताया कि वीकेंड होने से जाम एकाएक बढ़ गया। कोतवाली पुलिस जाम खुलवाती रही। कई स्थानों पर डायवर्जन करना पड़ा। कैंची धाम जाने वाले लोगों के लिए भवाली से शटल सेवा चलाई गई। इससे कुछ हद तक जाम कम हुआ, लेकिन इस बीच अन्य सड़कों पर जाम बढ़ने लगा।

25 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने किए नीब करौरी मंदिर में दर्शन

भवाली। शनिवार को कैंची धाम में मुरादाबाद, दिल्ली, लखनऊ समेत दूर-दूर से से श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचे। मंदिर प्रबंधक प्रदीप साह भयु ने बताया कि शनिवार को करीब 25 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने नीब करौरी बाबा के दर्शन किये।

फोटो-

------------

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें