उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट जारी
हल्द्वानी में बारिश से चार डिग्री लुढ़का पारा
प्रदेश में भारी बारिश के अलर्ट के बीच बुधवार रात हुई बारिश ने लोगों को गर्मी और उमस से काफी राहत दी। बारिश-बौछारों से अधिकतम पारे में चार डिग्री तो न्यूनतम में पांच डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई। वहीं, मौसम विभाग ने उत्तराखंड में शुक्रवार को भी भारी बारिश की चेतावनी दी है। विभाग के मुताबिक देहरादून, पौड़ी, टिहरी, चमोली, नैनीताल और ऊधमसिंह नगर में भारी बारिश के आसार हैं। इसके बाद जिला प्रशासन के लिए अलर्ट जारी कर दिया गया है। बुधवार रात पूरे नैनीताल जिले में 12.34 मिमी और हल्द्वानी शहर में 19 मिमी बारिश दर्ज की गई। गुरुवार दोपहर बाद खिली धूप ने लोगों को एक बार फिर उमस से बेहाल कर दिया। हालांकि शाम को दोबारा बादल छाने से थोड़ी राहत जरूर मिली। गुरुवार को हल्द्वानी का पारा सामान्य से 1 डिग्री गिर कर 31.7 डिग्री और न्यूनतम 23.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। देहरादून मौसम विभाग केन्द्र निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि उत्तराखंड में दो दिन भारी बारिश की संभावना है। राज्य में 24 घटों में भारी बारिश के लिए अलर्ट जारी है। राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र की ओर से भी संबंधित जिलों के जिलाधिकारी को अलर्ट रहने की सलाह दी गई है।इस बारिश से खरीफ फसलों को फायदापंतनगर कृषि विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉ. आरके सिंह ने बताया कि इस समय बारिश किसानों के लिए उपयोगी है। इससे जून में बोई सभी खरीफ फसलों को फायदा होगा। इन दिनों की बारिश से खेतों में नमी आएगी, जो सभी खरीफ-दलहनी फसलों में फायदेमंद होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।