Hindi NewsUttarakhand NewsHaldwani NewsHealth Worker Found Hanging in Haldwani Investigation Underway

पिथौरागढ़ निवासी स्वास्थ्य कर्मी हल्द्वानी में फंदे से झूला, मौत

-गुरुवार की देर रात किराये के कमरे में लटका मिला युवक का शव -मोटाहल्दू स्थित

Newswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानीFri, 6 Dec 2024 07:45 PM
share Share
Follow Us on

हल्द्वानी, कार्यालय संवाददाता। पिथौरागढ़ निवासी स्वास्थ्य कर्मी गुरुवार की रात संदिग्ध परिस्थितियों में हल्द्वानी स्थित अपने किराये के कमरे में फांसी के फंदे से झूलता मिला। अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। स्वास्थ्यकर्मी के आत्मघाती कदम उठाने के कारणों का पता नहीं लग सका है। वह मोटाहल्दू स्थित पीएचसी में नर्सिंग स्टाफ में बतौर संविदा कर्मी तैनात था।

पिथौरागढ़ के ऐचोंली निवासी 33 वर्षीय सचिन दिगारी पुत्र मनोहर सिंह दिगारी मोटाहल्दू स्थित पीएचसी में नर्सिंग स्टाफ में तैनात थे। वह हल्द्वानी के हीरानगर चौकी क्षेत्र में किराये के मकान में रहते थे। बताया जा रहा है कि उनकी पत्नी भी चम्पावत जिले में स्वास्थ्य विभाग में सेवाएं दे रहीं हैं। पुलिस के मुताबिक गुरुवार रात करीब सवा 12 बजे सचिन ने कमरे के अंदर फांसी का फंदा लगा लिया। चीखने की आवाज सुन मकान मालिक ने कमरे में जाकर देखा तो सचिन फंदे से लटका हुआ था। उन्होंने घटना की सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद युवक को एसटीएच ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। हीरानगर चौकी प्रभारी विजय कुमार ने बजाया कि शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। सूत्रों के मुताबिक रात को फांसी लगाने से पहले सचिन ने पत्नी से बात की थी। मौत की वजह स्पष्ट नहीं है। पुलिस का कहना है कि जांच की जा रही है। मृतक के कमरे से किसी भी प्रकार का सुसाइड नोट नहीं मिला है।

----

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें