विकास की सोच वाले प्रत्याशी का समर्थन करेगा प्रांतीय नगर उद्योग व्यापार मंडल
हल्द्वानी, संवाददाता। नगर निगम चुनाव मे व्यापारी हितों और विकास की सोच रखने वाले प्रत्याशी
हल्द्वानी। नगर निगम चुनाव में व्यापारी हितों और विकास की सोच रखने वाले प्रत्याशी को प्रांतीय नगर उद्योग व्यापार मंडल समर्थन करेगा। इसकी जानकारी देते हुए प्रदेश महामंत्री राजेंद्र फर्स्वाण और संगठन प्रभारी विरेंद्र गुप्ता ने कहा कि पार्षद के साथ ही मेयर पद के लिए सही उम्मीदवार का चयन कर जल्द ही सूची जारी की जाएगी। इसमें व्यापारियों के हितों के साथ ही शहर के विकास को ध्यान में रखा जाएगा। कहा कि सफाई के साथ ही स्ट्रीट लाइट की हालत बदहाल बनी हुई है। वहीं, पार्किंग की कमी से सड़कों पर जगह-जगह अवैध पार्किग बन रही हैं। समस्याओं के समाधान की सोच रखने वाले प्रत्याशी का चयन व्यापारी करेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।