Hindi NewsUttarakhand NewsHaldwani NewsHaldwani Tri-Club Members Show Solidarity at Major Running Event in Bangalore
23 ट्राइक्लब ने बेंगलुरु इवेंट में दी पहलगाम पीड़ितों को श्रद्धांजलि
हल्द्वानी के 23 ट्राइक्लब के सदस्यों ने बेंगलुरु में टीसीएस द्वारा आयोजित एक बड़े रनिंग इवेंट में भाग लिया। उन्होंने हाथों पर काली पट्टी बाँधकर पहलगाम पीड़ितों के प्रति संवेदना और देश के प्रति एकजुटता...
Newswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानीSun, 27 April 2025 01:11 PM
हल्द्वानी। हल्द्वानी के 23 ट्राइक्लब के सदस्यों ने बेंगलुरु में टीसीएस द्वारा आयोजित देश के सबसे बड़े रनिंग इवेंट् में भाग लिया। उन्होंने हाथों पर काली पट्टी बाँधकर पहलगाम पीड़ितों के प्रति अपनी संवेदना और देश के प्रति एकजुटता व्यक्त की। टीम में नीमा बिष्ट, गिरीश बिष्ट, बिनय शाह, दीपक दानी, रेखा बिष्ट, दीप्ति परिहार, भविष्य बिष्ट, लवी गुरुरानी और संजय जोशी शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।