Hindi NewsUttarakhand NewsHaldwani NewsHaldwani Street Vendors Demand Vending Zone Amid Ongoing Harassment

वेंडर जोन बनाने की मांग को लेकर नगर आयुक्त को देंगे ज्ञापन

हल्द्वानी। कार्यालय संवाददाता ठेली, फड़ कारोबारियों के लिए वेंडर जोन नहीं बनने पर ठेली, फड़

Newswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानीSat, 22 Feb 2025 08:30 PM
share Share
Follow Us on
वेंडर जोन बनाने की मांग को लेकर नगर आयुक्त को देंगे ज्ञापन

हल्द्वानी, कार्यालय संवाददाता। ठेली, फड़ कारोबारियों के लिए वेंडर जोन नहीं बनने पर ठेली, फड़ वेंडर्स कल्याण समिति ने नाराजगी जतायी है। समिति ने शनिवार को सभा की और अनदेखी को लेकर नाराजगी जताई। साथ ही मामले में सोमवार को नगर आयुक्त को ज्ञापन देने का निर्णय लिया है। शनिवार को रामलीला मैदान में समिति ने बैठक आयोजित की। इसमें शहर के ठेली, फड़ कारोबारियों ने अपनी समस्याएं रखीं। बताया कि नगर निगम से सत्यापन, आईकार्ड मिलने के बावजूद उनका उत्पीड़न किया जा रहा है। कभी प्रशासन तो कभी पुलिसकर्मी उनको हटाने पहुंच जाते हैं। जबकि नगर निगम उनसे हर दिन की तहबाजारी भी लेता है।

समिति के प्रदेश अध्यक्ष प्रमोद अग्निहोत्री ने कहा कि 10 साल से वेंडिंग जोन की मांग कर रहे हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। इसके लिए बकायदा ठेली, फड़ कारोबारियों का 4 बार सर्वे भी हो गया है। हर बार कागज जमा होते हैं, लेकिन एक भी वेंडिंग जोन नहीं बनाया जा सका है। ठेली, फड़ कारोबारियों का उत्पीड़न किया जा रहा है। सभी का सत्यापन भी हो चुका है। मगर बसाने की बजाए उनको उजाड़ा जा रहा है। उन्होंने ठेली फड़ व्यवसायियों को उजाड़ने से पहले बसाने की मांग की है। बताया कि सोमवार को इस मामले में नगर आयुक्त को ज्ञापन भी देंगे। इस दौरान समिति के महामंत्री रविंद्र कुमार, उपाध्यक्ष नाजिर खान, दौलत सिंह सैनी, नगर अध्यक्ष हरीश महेश्वरी, संगठन मंत्री दिनेश कुमार लांबा, कोषाध्यक्ष जगदीश जोशी, सह महामंत्री मनोज सागर, पन्ना लाल साह, कुंदन बिष्ट आदि मौजदू रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें