Hindi NewsUttarakhand NewsHaldwani NewsHaldwani s Permanent Drinking Water Solution Jamrani Dam Project

जमरानी से पानी मिलने पर मीटर के आधार पर देना होगा बिल

हल्द्वानी में पेयजल संकट के स्थाई समाधान के लिए गौला नदी पर जमरानी बांध का निर्माण हो रहा है। जल निगम ने योजना बनाई है कि घरों और व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में मीटर लगाकर पानी का बिल लिया जाएगा। इससे...

Newswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानीWed, 2 April 2025 11:26 AM
share Share
Follow Us on
जमरानी से पानी मिलने पर मीटर के आधार पर देना होगा बिल

हल्द्वानी। पेयजल की समस्या के स्थाई समाधान के लिए गौला नदी पर जमरानी बांध बनाया जा रहा है। बांध से हल्द्वानी तक पानी पहुंचाने के लिए जल निगम ने पेयजल योजना बनाई है। इसके अनुसार घरों और व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को मीटर के आधार पर पानी का बिल देना होगा। इसके लिए प्रस्तावित योजना में मीटर लगाया जाना प्रस्तावित किया गया है। हल्द्वानी के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में साल भर पेयजल का संकट बना रहता है। गौला नदी के पानी को शीशमहल के फिल्टर प्लान में साफ कर पेयजल की आपूर्ति की जाती है। जल संस्थान 82 ट्यूबवेल से भूजल निकाल कर पानी की आपूर्ति करता है। इसके बाद ही पानी की कमी बनी रहती है। शहरी के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार आबादी बढ़ने से पानी की कमी हो रही है। इसके लिए गौला नदी के अपर स्ट्रीम पर जमरानी में सिंचाई विभाग बांध बना रहा है। वहीं निर्माणाधीन बांध से हल्द्वानी तक पानी पहुंचाने के लिए जल निगम ने पेयजल योजना बनाई है। इसके अनुसार हल्द्वानी के शहरी के साथ ही 177 गांवों को पानी दिया जाना है। पानी के उपयोग की गणना के लिए घर और व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में मीटर लगाए जाएंगे। इसके आधार पर उपभोक्ताओं को पानी के बिल का भुगतान करना होगा। जल निगम के अधिशासी अभियंता एके कटारिया ने बताया कि पेयजल योजना की डीपीआर को मंजूरी मिलने के बाद कार्य शुरू किया जाएगा। पानी के लिए मीटर का उपयोग किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें