Hindi NewsUttarakhand NewsHaldwani NewsHaldwani Rural Residents to Pay Water Bills as Jal Nigam Takes Charge

ग्रामीण क्षेत्र में जल निगम करेगा बिलों की वसूली

हल्द्वानी में जल निगम अब ग्रामीण क्षेत्र के लोगों से पेयजल का बिल वसूल करेगा। जल जीवन मिशन के तहत योजनाओं को पूरा करते हुए, निगम ने नए कनेक्शन और पुराने कनेक्शन की सूची तैयार की है। जल निगम जल्द ही...

Newswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानीTue, 18 March 2025 12:21 PM
share Share
Follow Us on
ग्रामीण क्षेत्र में जल निगम करेगा बिलों की वसूली

हल्द्वानी। ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को अब जल निगम को पेयजल का बिल देना होगा। जल जीवन मिशन की योजनाओं को पूरा कर विभाग ने बिल भेजने की तैयारी शुरू कर दी है। वहीं पेयजल सप्लाई के साथ ही लाइन मेंटेनेंस का काम भी निगम ही करेगा। शहरी के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में जल संस्थान अभी तक पानी के बिल की वसूली करता है। जल निगम पूर्व में पेयजल लाइन बनाने के बाद इन्हें जल संस्थान को हस्तांतरित करता रहा है। वहीं अब निगम खुद पानी के बिलों की वसूली करने की तैयारी कर रहा है। इसके लिए ग्रामीण क्षेत्रों में जेजेएम के तहत बनाई गई योजनाओं को चिन्हित किया गया है। हल्द्वानी में जल निगम ने नौ योजनाओं में ग्रामीण क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति बेहतर किए जाने का काम किया है। इसके तहत लाइन बिछाने के साथ ही पानी की सप्लाई बढ़ाने के लिए नए ट्यूबवेल बनाए हैं। अब विभाग इनसे जुड़े उपभोक्ताओं से बिल की वसूली करने जा रहा है। इसके लिए नए दिए गए कनेक्शन के साथ ही जल संस्थान के पुराने कनेक्शन की सूची बनाई जा रही है। इसके पूरा होते ही मानक के अनुसार उपभोक्ताओं से विभागीय कार्यालय में बिल जमा होने शुरू हो जाएंगे। जल निगम के अधिशासी अभियंता अशोक प्रजापति ने बताया कि जेजेएम की योजनाओं में पानी का बिल विभाग जमा कराएगा। जल्द ही बिल भेजना शुरू किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें