Hindi NewsUttarakhand NewsHaldwani NewsHaldwani RTE Admission Process Completes 554 Seats Remain Vacant in Private Schools

25 फीसदी छात्रों ने नहीं लिया निजी स्कूलों में प्रवेश

हल्द्वानी में 376 निजी स्कूलों में शिक्षा का अधिकार (आरटीई) के तहत प्रवेश प्रक्रिया पूरी हुई। 25 फीसदी अभिभावकों ने बच्चों का दाखिला नहीं कराया, जिससे 554 सीटें खाली रह गईं। 3,455 सीटों के लिए 3,371...

Newswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानीWed, 23 April 2025 11:37 AM
share Share
Follow Us on
25 फीसदी छात्रों ने नहीं लिया निजी स्कूलों में प्रवेश

हल्द्वानी। जिले के 376 निजी स्कूलों में शिक्षा का अधिकार (आरटीई) योजना के तहत प्रवेश प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। इस बार 25 फीसदी अभिभावकों ने अपने बच्चों का दाखिला निजी स्कूलों में नहीं कराया। जिसके चलते आवंटन के बाद भी 554 सीटें खाली रह गईं। आरटीई के तहत 5 मार्च से शुरू हुई प्रवेश प्रक्रिया में 3,455 सीटों के लिए 3,371 छात्रों ने आवेदन किया था। पहले चरण की लॉटरी के माध्यम से 2,205 छात्रों को स्कूल आवंटित किए गए, लेकिन 20 अप्रैल तक चली प्रक्रिया में केवल 1,651 छात्रों ने ही प्रवेश लिया। जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) पुष्कर लाल टम्टा के अनुसार अभिभावकों में जागरूकता की कमी और अन्य कारणों से कई छात्रों ने प्रवेश प्रक्रिया पूरी नहीं की। अब खाली सीटों के लिए दूसरे चरण की लॉटरी की तैयारी की जा रही है। शासन से निर्देश मिलने के बाद दूसरे चरण की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें