Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़हल्द्वानीHaldwani Ring Road Survey Controversy Officials Announce Reevaluation Amid Protests

जागा प्रशासन: हल्द्वानी रिंग रोड का फिर से किया जाएगा सर्वे

आंदोलन का असर: - लोनिवि और प्रशासन ने संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस कर दी जानकारी -

Newswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानीSat, 5 Oct 2024 07:25 PM
share Share

हल्द्वानी, मुख्य संवाददाता। हल्द्वानी में रिंग रोड को लेकर प्रशासन और लोक निर्माण विभाग ने शनिवार को संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इसमें उन्होंने रिंग रोड के सर्वे को लेकर हो रहे विरोध के बाद अपनी स्थिति स्पष्ट की। दोनों विभागों के अधिकारियों ने कहा कि रिंग रोड का दोबारा सर्वे किया जाएगा। इसमें आंदोलित जनता की मांगों पर प्राथमिकता से विचार किया जाएगा। उप जिलाधिकारी परितोष वर्मा और लोनिवि के अधिशासी अभियंता अशोक कुमार ने बताया कि हल्द्वानी में चार फेज में बनने जा रही रिंग रोड का सर्वे किया गया। इसमें लोगों से आपत्तियां मांगी गई थीं, इसमें 181 आपत्ति दर्ज की गई हैं। लोगों की आपत्तियों को सुनने के बावजूद लगातार हो रहे विरोध को देखते हुए डीएम के निर्देश पर रिंग रोड की चौड़ाई 45 मीटर से घटाकर 30 मीटर किए जाने पर विचार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि रिंग रोड के फिर से होने वाले सर्वे को लेकर डीएम के निर्देशों पर पांच अन्य विकल्पों पर विचार हो रहा है। इन सभी विकल्पों का सर्वे अगले दो महीने में पूरा हो जाएगा। इसके बाद शासन स्तर पर रिंग रोड को लेकर कोई फैसला होगा। फिलहाल लोगों को रिंग रोड को लेकर किसी भी प्रकार की भ्रांतियों में नहीं पढ़ना चाहिए। ध्यान रहे रिंग रोड के सर्वे को लेकर ग्रामीण खेती की भूमि व संपत्ति का भारी नुकसान होने की आशंका के चलते आंदोलन कर रहे हैं। ग्रामीणों के लंबे आंदोलन के बाद प्रशासन व लोनिवि के अधिकारी जागे हैं। शनिवार को प्रशासन और लोनिवि की ओर से की गई प्रेस वार्ता को आंदोलनकारियों की सुनवाई के रूप में देखा जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें