रिंग रोड के आंदोलनकारियों की उपेक्षा का आरोप निराधार: भगत
बोले, भगत: - कहा-अधिकारियों के साथ किया प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण - आंदोलनकारियों ने अधिकारियों
हल्द्वानी, मुख्य संवाददाता। गन्ना सेंटर में प्रस्तावित रिंग रोड के विरोध में विगत 22 दिनों से धरना प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों की ओर से विधायक व सांसद पर लगाए गए आंदोलनकारियों की उपेक्षा के आरोप को विधायक बंशीधर भगत ने निराधार बताया है। उन्होंने कहा कि आंदोलनकारियों की मांग को देखते हुए उन्होंने कमलुवागंजा और रामपुर रोड क्षेत्र के जनप्रतिनिधि एवं स्थानीय जनता के साथ रिंग रोड के लिए प्रस्तावित क्षेत्र का भ्रमण कार्यक्रम बनाया था। निर्धारित तिथि पर क्षेत्र में भारी बारिश और आपदा के चलते भ्रमण कार्यक्रम दो दिन के लिए स्थगित करना पड़ा। इसके बाद उन्होंने 23 सितंबर को क्षेत्र के प्रभावित ग्रामीण व विभागीय अधिकारियों के साथ भाखड़ा पुल से बेलबाबा मंदिर तक रिंग रोड प्रस्तावित क्षेत्र का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्थानीय जनता को आश्वासन दिया कि रिंग रोड लोनिवि द्वारा किए गए सर्वे वाले क्षेत्र से नहीं जाएगी। उसके स्थान पर भाखड़ा पुल से दीवारखत्ता के वन क्षेत्र से आनन्दपुर चौकी होते हुए बेलबाबा मंदिर पर निकाली जाए। इसके लिए उन्होंने लोक निर्माण विभाग व राजस्व विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया है। भगत ने बताया कि 23 सितंबर को उपजिलाधिकारी परितोष वर्मा, तहसीलदार सचिन कुमार, अधिशाषी अभियन्ता अशोक चौधरी समेत विभागीय कर्मचारियों के साथ रिंग रोड के सर्वे क्षेत्र के निरीक्षण के दौरान प्रदर्शनकारी ग्रामीण अपनी बात रख सकते थे। जबकि स्थानीय ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य व स्थानीय ग्रामीणों ने भारी संख्या उस दिन मौजूद रहकर अधिकारियों के समक्ष रिंग रोड से हो रहे नुकसान की जानकारी दी। विधायक भगत ने कहा कि उन्होंने प्रभावित ग्रामीणों से वादा किया है रिंग रोड से स्थानीय ग्रामीणों को नुकसान नहीं होगा। अन्यथा रिंग रोड नहीं बनेगी।
---------
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।