पहले करोड़ों से चमकेगा रजिस्ट्री दफ्तर, फिर टूटेगा
हल्द्वानी का रजिस्ट्री दफ्तर अब तहसील भवन में शिफ्ट हो गया है। इसे हाईटेक और कारपोरेट दफ्तर की तरह सजाने के लिए 1.25 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इसके बाद बहुउद्देशीय भवन का निर्माण होगा, जिसमें...
जहांगीर राजू हल्द्वानी। हल्द्वानी शहर का रजिस्ट्री दफ्तर तहसील भवन में शिफ्ट हो गया है। रजिस्ट्री दफ्तर को हाईटेक और कारपोरेट दफ्तर की तरह सजाने के लिए खाली कर दिया गया है। करीब ढाई माह के भीतर 1.25 करोड़ रुपये खर्च कर रजिस्ट्री दफ्तर के दोनों तलों का पुन:निर्माण किया जाएगा, लेकिन रजिस्ट्री भवन के हाईटेक होने के बाद उसे फिर बहुउद्देशीय भवन के बनने के बाद ध्वस्त कर दिया जाएगा। क्योंकि तहसील परिसर में 336 करोड़ से बहुउद्देशीय भवन का निर्माण होगा। इसके बाद उसी में शिफ्ट कर दिया जाएगा। उधर, बहुउद्देशीय भवन के निर्माण के लिए एडीबी ने फाइल मंजूरी को प्लानिंग विभाग को भेज दी है।
हल्द्वानी का रजिस्ट्री दफ्तर अब तक तहसील परिसर लगे भवन में संचालित किया जाता था। इस भवन को जीर्णोद्धार के लिए तहसील भवन में शिफ्ट कर दिया गया है। करीब 1.25 करोड़ से रजिस्ट्री दफ्तर को हाईटेक बनाया जाएगा। इस दफ्तर में लोगों को कारपोरेट दफ्तर की तरह सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। दफ्तर में सेंट्रली एसी, मॉडर्न केबिन, हाईटेक वेटिंग एरिया, ऑटोमेटिक स्टोर रूम, हाईटेक शौचालय समेत अत्याधुनिक सुविधाएं विकसित की जाएंगी। जिसके लिए शासन से बजट मजूर कर दिया गया है। जिसके बाद दफ्तर के जीर्णोद्धार कार्य के लिए कवायद शुरू कर दी गई है। रजिस्ट्री दफ्तर के हाईटेक बनने के बाद इसी परिसर में बहुउद्देशीय भवन का निर्माण किया जाना है। बहुउद्देश्यीय भवन के निर्माण के लिए रजिस्ट्री दफ्तर को भी ध्वस्त किया जाना है। मंजूरी के बाद करीब छह माह के भीतर बहुउद्देशीय भवन का निर्माण शुरू कर दिया जाएगा। इतने कम समय के लिए रजिस्ट्री दफ्तर को करोड़ों रुपये खर्च कर जीर्णोद्धार करने की कार्यवाही पर सवाल उठने लगे हैं।
मल्टीस्टोरी भवन में बनेंगे दफ्तर:
एडीबी पोषित बहुउद्देशीय भवन का निर्माण 336 करोड़ की लागत से किया जाना है। इस मल्टीस्टोरी कॉम्प्लैक्स में रजिस्ट्री कार्यालय समेत प्रमुख विभागों के लिए दफ्तर बनाए जाने हैं। दफ्तर के साथ ही यहां 500 वाहनों की पार्किंग व बस स्टेशन का निर्माण भी किया जाना है। बहुउद्देशीय भवन के निर्माण के बाद यहां शहर के प्रमुख सरकारी दफ्तरों को शिफ्ट किया जाएगा।
कोट-
शासन से बजट मिलने के बाद रजिस्ट्री दफ्तर को हाईटेक बनाने के लिए जल्द काम शुरू कर दिया जाएगा। जिसके लिए रजिस्ट्री दफ्तर को तहसील भवन में शिफ्ट कर दिया गया है। करीब ढाई माह के भीतर दफ्तर के जीर्णोद्धार का कार्य पूरा कर लिया जाएगा। जिसके तहत दफ्तर के दोनों तलों को अत्याधुनिक सुविधाओं से लेस किया जाएगा।
- महेश द्विवेदी, महानिरीक्षक निबंधन, नैनीताल
फोटो----
-------------
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।