Hindi NewsUttarakhand NewsHaldwani NewsHaldwani Police and Administration to Remove Encroachments on Nainital Road

अतिक्रमण हटाने के समय थाना फोर्स के साथ पीएसी भी रहेगी तैनात

- सोमवार से नैनीताल रोड पर अतिक्रमण हटाएगी निगम व प्रशासन की टीम

Newswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानीSun, 6 Oct 2024 06:29 PM
share Share
Follow Us on

हल्द्वानी, कार्यालय संवाददाता। नैनीताल रोड पर कालूसिद्ध मंदिर के आसपास सड़क से पुलिस और प्रशासन की टीमें सोमवार से अतिक्रमण हटाएंगी। अतिक्रमण हटाने के दौरान एहतियातन कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिसबल तैनात किया जाएगा। इसके अलावा पीएसी की तैनाती भी की जाएगी। रविवार को सीओ हल्द्वानी नितिन लोहनी और कोतवाल राजेश कुमार यादव ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बैठक कर जिम्मेदारियां तय कीं। नैनीताल रोड से अतिक्रमण हटाने के दौरान विवाद होने या शांति व्यवस्था भंग होने की आशंका के मद्देनजर पुलिस-प्रशासन सतर्क है। पहले भी अतिक्रमण तोड़ने को लेकर विरोध हो चुका है। इस कारण कई बार मामला अटका है। अब कोर्ट ने अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई पर लगी रोक हटा दी है। सोमवार से नगर निगम और प्रशासन की टीमें अतिक्रमण हटाने का काम शुरू करेंगी। इस दौरान कानून एवं शांति व्यवस्था न बिगड़े इसके लिए कोतवाली, वनभूलपुरा, काठगोदाम और मुखानी चारों थानों के प्रभारी, कोतवाली की फोर्स तैनात रहेगी। इसके अलावा दो कंपनी पीएसी को भी रिजर्व में रखा जाएगा। सीओ नितिन लोहनी ने बताया कि व्यवस्थाएं सुचारू चलती रहें इसके चलते सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें