Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़हल्द्वानीHaldwani Municipal Election Preparations Underway RO and ARO Meetings

सीडीओ ने आरओ और एआरओ को दिए निर्देश

हल्द्वानी। शनिवार को नगर निकाय चुनाव की ड्यूटी में लगे आरओ और एआरओ की मुख्य

Newswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानीSat, 16 Nov 2024 09:36 PM
share Share

हल्द्वानी। नगर निकाय चुनाव के लिए आरओ और एआरओ नियुक्त किए गए अधिकारियों की शनिवार को सीडीओ अशोक कुमार पांडे ने बैठक ली। सीडीओ ने उन्हें निकाय चुनाव संबंधी आवश्यक दिशा निर्देश दिए। नगर निगम सभागार में हुई बैठक में सीडीओ पांडे ने कहा कि चुनाव को लेकर बूथों एवं सेक्टरों को चिह्नित कर लिया है। संवेदनशील और अति संवेदनशील बूथों का चिह्नीकरण करने के साथ ही उनका सत्यापन भी कराया है। उन्होंने बताया कि प्रशासन ने निकाय चुनाव की तैयारी पूरी कर ली है। बैठक में एडीएम शिवचरण द्विवेदी ने बताया कि सभी आरओ और एआरओ को हैंडबुक, पीओ हैंडबुक, आदर्श आचार संबंधी प्रपत्र दिए गए हैं। मतदाता सूची तैयार करने के साथ ही नामांकन प्रपत्र भी छप चुके हैं। बैठक में संयुक्त मजिस्ट्रेट नैनीताल वरुणा अग्रवाल, सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेयी, डीपीआरओ सुरेश बेनी आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें