मेयर के दावेदारों मे शुरू हुआ पोस्टर वॉर
- शुभकामनाओ के पोस्टर से दावेदारों ने शहर के चौराहे पाटे - एक राजनैतिक दल
हल्द्वानी, संवाददाता। नगर निगम चुनाव की अभी तक आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। इससे पहले की शहर का प्रथम नागरिक बनने के लिए दावेदारी शुरू हो गई है। मेयर पद के संभावित दावेदारों ने त्योहारों के शुभकामना संदेश से शहर के चौराहों को पाट दिया है। ऐसे में चुनाव से पहले की पोस्टर वॉर शुरू हो गया है। इससे चुनावी माहौल बनना शुरू हो गया है। राज्य सरकार समय से निकाय चुनाव किए जाने की बात कह रही है। इस स्थिति में अक्तूबर में नगर निगम के चुनाव होने की संभावना जताई जा रही है। वहीं मेयर पद के लिए संभावित प्रत्याशियों ने दो माह पहले ही अपनी दावेदारी जतानी शुरू कर दी है। इसके लिए माह के त्योहारों का सहारा लिया जा रहा है। दावेदारों ने शुभकामना संदेश के पोस्टरों से शहर के हर चौराहे और नुक्कड़ को पाट दिया है। वे मतदाताओं के साथ अपने राजनैतिक दल को भी दावेदारी से परिचित करा रहे हैं। इसके साथ ही संभावित उम्मीदवारों ने अपनी सामाजिक गतिविधियों को भी बढ़ा दिया है।
एक दल से कई जता रहे दावेदारी
राजनैतिक दलों ने अभी तक विधिवत किसी को मेयर का उम्मीदवार घोषित नहीं किया है। इससे पहले ही हर दल से कई लोगों ने अपनी दावेदारी जताना शुरू कर दी है।
निवर्तमान मेयर ने बढ़ाई सक्रियता
शहर का पहला नागरिक बनने के लिए जहां कई नए दावेदार सामने आ रहे हैं। वहीं पिछले कुछ दिनों से निवर्तमान मेयर डॉ. जोगेंद्रपाल सिंह रौतेला ने भी सक्रियता बढ़ा दी है। प्रशासन द्वारा आयोजित होने वाले जनसंवाद कार्यक्रम में शामिल होने के साथ ही वह वार्डों में अपना संपर्क बढ़ा रहे हैं। ऐसे में मेयर बनने का मुकाबला रोचक हो गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।