निकाय चुनाव के प्रत्याशियों ने की मतदान का समय एक घंटा बढ़ाने की वकालत
चुनावी प्रशिक्षण: - बताया, एक वोटर तो दो बार मतदान करने में लगेगा करीब 2
हल्द्वानी, मुख्य संवाददाता। नगर निगम सभागार में शनिवार को रिटर्निंग आफिसर एपी वाजपेयी ने मेयर और पार्षद प्रत्याशियों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्हें चुनाव का प्रशिक्षण दिया गया। मौके पर पार्षद व मेयर प्रत्याशियों ने मतदान का समय एक घंटा बढ़ाने की वकालत की। उन्होंने कहा कि बैलेट पेपर से हो रहे मतदान में यदि एक घंटे का समय नहीं बढ़ाया गया तो इससे मतदान प्रतिशत में बड़ी गिरावट आएगी। नगर निगम सभागार में रिटर्निंग ऑफिसर एपी वाजपेयी ने मेयर और पार्षद प्रत्याशियों को निकाय चुनाव की आचार संहिता, चुनावी खर्च और पोलिंग एजेंट बनने, प्रचार-प्रसार की परमिशन सहित अन्य निर्वाचन कार्यों का प्रशिक्षण दिया। उन्होंने बताया कि निकाय चुनाव के मद्देनजर नाम वापसी के बाद प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न आवंटित कर दिए हैं। जिला निर्वाचन विभाग की अनुमति सहित अन्य निर्वाचन कार्यों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस दौरान प्रशिक्षण में तैनात प्रत्याशियों ने कहा कि मतदान का समय सुबह 8 से शाम 5 बजे के बजाए सुबह 7 से शाम 6 बजे तक किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि बैलेट पेपर से हो रहे मतदान में एक वोटर को मेयर और पार्षद दो प्रत्याशियों को वोट करना है। इस पूरी प्रक्रिया में दो वोट देने और बैलेट पेपर को मोड़कर मतदान पेटी में डालने तक करीब 2 मिनट का समय लग जाएगा। इस स्थिति में यदि मतदान का समय एक घंटा नहीं बढ़ाया गया तो इससे मतदान प्रतिशत में गिरावट आएगी। इस स्थिति में चुनाव आयोग को मतदान का समय एक घंटा बढ़ाना चाहिए। वाजपेई ने कहा कि प्रत्याशियों की समस्याओं को चुनाव आयोग तक पहुंचाया जाएगा। मामले में आयोग के स्तर से ही निर्णय लिया जाएगा। बैठक में चन्द्र प्रकाश, प्रमोद पंत, महेश कुमार, रवि वाल्मीकि, राजेश पंत, नीमा भट्ट, साहिबे आलम समेत मेयर व पार्षद प्रत्याशियों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।