Hindi NewsUttarakhand NewsHaldwani NewsHaldwani Municipal Election Candidates Accused of Hiding Information

दो पार्षद प्रत्याशियों पर सूचना छिपाने का आरोप, तहरीर दी

सहायक निर्वाचन अधिकारी ने कोतवाली पुलिस को कार्रवाई के लिए दिया पत्र हल्द्वानी, कार्यालय संवाददाता

Newswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानीThu, 9 Jan 2025 06:38 PM
share Share
Follow Us on

हल्द्वानी, कार्यालय संवाददाता पार्षद के पद पर निकाय चुनाव लड़ रहे दो प्रत्याशियों पर जरूरी सूचनाएं छिपाने का आरोप लगा है। सहायक निर्वाचन अधिकारी ने मामले में कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। हालांकि अब तक मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है।

मामले में उत्तराखंड राज्य निर्माण आंदोलनकारी भास्कर चंद्र ने राज्य निर्वाचन आयोग और निर्वाचन अधिकारी हल्द्वानी को शिकायत दी। शिकायत में भाष्कर ने कहा कि एक वार्ड के पार्षद प्रत्याशी ने नामांकन पत्र और शपथ पत्र में झूठी में सूचना दी है। जबकि इनके खिलाफ थाना हल्द्वानी में दो मुकदमे दर्ज हैं और एक मुकदमे में सजा हो चुकी है। इसके अलावा दूसरे प्रत्याशी के खिलाफ हल्द्वानी कोतवाली में दो मुकदमे दर्ज हैं, लेकिन इन्होंने मात्र एक मुकदमा दर्ज होने की सूचना नामांकन पत्र और शपथ पत्र में दी है। शिकायत के बाद सहायक निर्वाचन अधिकारी आरएस बिष्ट ने दोनों पार्षद प्रत्याशियों के खिलाफ कोतवाली पुलिस को तहरीर सौंपी। कोतवाल राजेश कुमार यादव ने बताया कि तहरीर मिली है। मामले की जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। एसडीएम परितोष वर्मा ने बताया कि पुलिस जांच करेगी। जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें