Notification Icon
Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़हल्द्वानीHaldwani MLA Accuses District Administration of Neglect and Discrimination

जिला प्रशासन हल्द्वानी विधान सभा की कर रहा अनदेखी

विधायक सुमित ने लगाया जिला प्रशासन पर आरोप डीएम को भेजा पत्र हल्द्वानी,वरिष्ठ संवाददाता।

Newswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानीThu, 19 Sep 2024 01:20 PM
share Share

हल्द्वानी, वरिष्ठ संवाददाता। हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश ने जिला प्रशासन पर लगातार अनदेखी और भेदभाव किए जाने का आरोप लगाया है। इस मामले में उन्होंने डीएम वंदना सिंह को पत्र भी भेजा है। उन्होंने कहा कि यह मामला वह सदन में भी उठाएंगे।

गुरुवार को विधायक सुमित ने जिलाधिकारी को पत्र भेजा। उन्होंने कहा कि हल्द्वानी में विकास के लिए खनन न्यास निधि से कार्य करने के का प्रस्ताव जिलाधिकारी कार्यालय भेजा गया था। अभी तक इस पर कोई स्वीकृति नहीं मिली है। विधायक ने जिले के अन्य विधानसभा क्षेत्रों में कितने कार्य खनन न्यास के अभी तक किए गए हैं। उसकी जानकारी भी प्रशासन से मांगी है। कहा कि हल्द्वानी में अति आवश्यक विकास कार्यों में भेदभादव करने का रवैया ठीक नहीं है। विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों को लेकर जिला प्रशासन लगातार अनदेखी और भेदभाव कर रहा है। कहा कि शहर में तोड़-फोड़ तो लगातार की जा रही है, लेकिन हमारी जो बड़ी और महत्वपूर्ण योजनाएं थीं। उन्हें रोक दिया गया है। ऐसा प्रतीत होता है कि हल्द्वानी के विकास को जानबूझकर पीछे धकेला जा रहा है। अब वह लोगों के अधिकारों के लिए संघर्ष करेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें