27 करोड़ की लागत से बनेगा नर्सिंग कॉलेज भवन
पहले चरण में ढाई करोड़ की रकम शासन से कर दी गई जारी मंजूरी
अच्छी खबर -हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज में कुल 27 करोड़ से बनना है अपना भवन
-जल्द शासन स्तर पर बैठक के बाद काम शुरू करने पर होगा निर्णय
हल्द्वानी, वरिष्ठ संवाददाता। राजकीय मेडिकल कॉलेज परिसर में संचालित नर्सिंग कॉलेज का जल्द अपना भवन बनेगा। इसके लिए पहले चरण में ढाई करोड़ रुपये जारी कर दिए गए हैं। अगले कुछ दिनों में शासन में बैठक के बाद काम शुरू करने को लेकर फैसला लिया जाना है। इससे नर्सिंग के छात्र-छात्राओं को काफी राहत मिलेगी।
करीब पांच साल पहले हल्द्वानी के राजकीय मेडिकल कॉलेज में बीएससी नर्सिंग की कक्षाएं शुरू की गई थीं। इसमें एक बैच में 40 छात्र-छात्राओं को प्रवेश दिए गए। नर्सिंग कॉलेज का अपना अलग भवन नहीं होने से इसका संचालन मेडिकल कॉलेज परिसर में ही एक भवन में किया जा रहा है। लेकिन शासन स्तर पर भवन निर्माण के लिए इसकी कवायद चल रही थी। अब केंद्र सरकार से नर्सिंग कॉलेज के अपने भवन के निर्माण के लिए 27 करोड़ रुपये की मंजूरी मिल गई है। इसमें पहले चरण की 10 करोड़ की राशि में से ढाई करोड़ रुपये की राशि मेडिकल कॉलेज प्रशासन को मिल गई है। मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य प्रो.अरुण जोशी ने बताया कि मेडिकल कॉलेज परिसर में नर्सिंग कॉलेज भवन के लिए ढाई करोड़ रुपये की राशि मिल गई है। कुल 27 करोड़ रुपये की लागत से नर्सिंग कॉलेज भवन बनना है। मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य ने बताया कि भवन बनने के बाद नर्सिंग में सीट बढ़ने के साथ ही अन्य कक्षाओं का भी संचालन शुरू हो सकेगा। नई-नई तकनीकी से यहां छात्र-छात्राएं पढ़ाई कर सकेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।