एसटीएच में तैनात टैक्नीशियन को हटाया जाएगा
- रेडियोलॉजी, केंद्रीय लैब, ब्लड बैंक समेत कई जगह पर तैनात है टैक्नीशियन - हटाने
हल्द्वानी, वरिष्ठ संवाददाता। एसटीएच में उपनल से तैनात टेक्नीशियन को हटाने की तैयारी चल रही है। टेक्नीशियन के बाद नर्स फिर फार्मसी में तैनान कर्मियों को भी हटाया जाना है। टेक्नीशियनों को हटाने की सूचना से उपलन कर्मियों में हड़कंप मचा हुआ है। सरकार ने कुछ समय पूर्व मेडिकल कॉलेज में नियमित टेक्नीशियन की भर्ती निकाली थी। जिसमें करीब 107 टेक्नीशियन का चयन हुआ। अब इन 107 टेक्नीशियनों को विभिन्न मेडिकल कॉलेज में तैनाती देने की तैयारी चल रही है। एसटीएच में भी टेक्नीशियनों को तैनाती दी जाएगी। जिसके बाद एसटीएच में उपनल से तैनात 12 टेक्नीशियनों जो केन्द्रीय लैब, रेडियोलॉजी, ब्लड बैंक आदि में तैनात हैं। उन्हें एसटीएच से हटाकर अन्य स्थानों पर भेजा जाएगा या हटा दिया जाएगा इसको लेकर स्थिति साफ नहीं है।
200 से ज्यादा नर्सिंग स्टाफ भी हटेगा
टेक्नीशियन ही नहीं इसके बाद करीब उपनल व कॉन्ट्रेक्ट के माध्यम से रखी 200 नर्स व फिर फार्मासिस्टों को भी हटाने की तैयारी है। इनकी जगह पर नियमित नर्सिंग स्टाफ को रखा जाएगा। इसके बाद कॉन्ट्रेक्टर से रखे फार्मासिस्टों को हटाकर नियमित फार्मासिस्ट को रखा जाएगा। टेक्नीशियन को हटाने की सूचना के बाद से एसटीएच में हड़कंप मचा हुआ है।
टेक्नीशियनों के पदों पर चयनित हुए टेक्नीशियनों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती दी जाएगी। जिसके बाद कॉलेज में तैनात उपनल कर्मियों को अन्य जगह भेजा जाएगा। हालांकि अभी लिखित तौर पर कोई आदेश नहीं मिले हैं।
-डॉ. अरुण जोशी, प्राचार्य, राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।