मेडिकल कॉलेज के पांच विभागों में पीजी खोलने की कवायद शुरू
- कॉलेज प्रबंधन ने पांच विभाग के विभागाध्यक्ष से मांगी डिटेल - विभाग में
हल्द्वानी, वरिष्ठ संवाददाता। राजकीय मेडिकल कॉलेज के पांच विभाग में पीजी की सीटों को चालू करने की कवायद कॉलेज प्रबंधन ने शुरू कर दी है। कॉलेज प्रबंधन ने सभी पांचों विभागाध्यक्षों को पत्र लिख कर पीजी शुरू करने के लिए उपलब्ध फैकल्टी और संसाधनों का विवरण मांगा है। नेशनल मेडिकल कमीशन(एनएमसी) ने स्नातकोत्तर में आवेदन के लिए अपने पोर्टल को चालू कर दिया है। इसके बाद से कॉलेज प्रबंधन ने फार्माकॉलोजी, हड्डी रोग, त्वचा रोग, कैंसर विभाग, मनोचिकित्सा में पीजी की कक्षाएं शुरू करने के लिए प्रयास शुरू कर दिया है। प्राचार्य डॉ. अरुण जोशी ने सभी पांचों विभागाध्यक्षों को पत्र लिखकर पीजी शुरू करने के लिए विभाग में फैकल्टी की स्थिति और अन्य संशाधनों के बारे में जानकारी मांगी है। जानकारियों को प्रबंधन एनएमसी की वेबसाइट पर अपलोड कर, हर विभाग में पीजी के लिए करीब 5.9 लाख रुपये से ज्यादा की फीस जमा कर आवेदन करेगा।
कोट
- पांच विभागों में पीजी की कक्षाएं शुरू करने के लिए आवेदन की तैयारी की जा रही है। आवेदन की तैयारी को लेकर विभागाध्यक्षों को पत्र लिखा गया है, ताकि जल्द विवरण जुटाकर आवेदन किया जा सके।
डॉ. अरुण जोशी, प्राचार्य, राजकीय मेडिकल कॉलेज, हल्द्वानी
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।