प्रयागराज को पहले दिन 17 सवारी लेकर चली पहली बस
हल्द्वानी से प्रयागराज के लिए रोडवेज बस सेवा शुरू हो गई है। पहले दिन 17 सवारियों के साथ बस रवाना हुई। बस हर दिन 3 बजे हल्द्वानी से चलेगी और सुबह 6 बजे प्रयागराज पहुंचेगी। साधारण सेवा का किराया 810...
हल्द्वानी। कार्यालय संवाददाता कुम्भ मेले में जाने के लिए अब रोडवेज ने कुमाऊं के प्रवेश द्वार हल्द्वानी से भी बस सेवा शुरू कर दी है। पहले दिन हल्द्वानी से प्रयागराज के लिए 17 सवारियां लेकर बस रवाना हुई।
हल्द्वानी बस अड्डे से शुक्रवार को प्रयागराज के लिए साधारण बस सेवा शुरू हुई। दिन में करीब 3.15 बजे हल्द्वानी बस अड्डे से एआरएम हल्द्वानी संजय पांडे और एआरएम काठगोदाम राजेंद्र कुमार आर्य ने हरी झंडी दिखाकर बस को रवाना किया। इस दौरान बस में यात्रियों को फूलमालाएं पहनाने के साथ मिठाई खिलायी गई। संजय पांडे ने बताया कि बस सेवा शुरू होने के पहले दिन 17 सवारियां हल्द्वानी से सीधे प्रयागराज के लिए बैठीं। उन्होंने बताया कि हर रोज दिन में 3 बजे हल्द्वानी बस अड्डे से बस प्रयागराज के लिए रवाना होगी और सुबह 6 बजे प्रयागराज पहुंचेगी। जबकि प्रयागराज से भी दिन में 3 बजे बस हल्द्वानी को रवाना होगी। करीब 888 किमी लंबे सफर का साधारण सेवा की बस का किराया 810 रुपये है।
कल से शुरू होगी वॉल्वो
हल्द्वानी। प्रयागराज के लिए हल्द्वानी से उत्तराखंड परिवहन निगम की लग्जरी बस सेवा वॉल्वो भी शुरू हो रही है। 12 जनवरी को वॉल्वो बस सेवा हल्द्वानी से प्रयागराज के लिए रवाना होगी। एआरएम काठगोदाम राजेंद्र कुमार आर्या ने बताया कि 12 जनवरी को शाम 4 बजे हल्द्वानी से प्रयागराज को रवाना होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।