राज्य के पहले नशा मुक्ति केन्द्र को 26 तक तैयार करें
हल्द्वानी में राज्य का पहला 30 बेड का नशा शक्ति मुक्ति केंद्र शुरू किया जाएगा। डीएम वंदना सिंह ने अधिकारियों की बैठक में निर्देश दिए कि 26 जनवरी तक केंद्र को तैयार किया जाए। केंद्र के संचालन के लिए...
हल्द्वानी, वरिष्ठ संवाददाता पांडेय नवाड हल्द्वानी में राज्य के पहले 30 बेड के नशा शक्ति मुक्ति केंद्र के संचालन को लेकर शुक्रवार को डीएम वंदना सिंह ने संबंधित अधिकारियों की बैठक ली। कैंप कार्यालय में हुई बैठक में उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए 26 जनवरी तक केन्द्र को संचालन के लिए पूरी तरह से तैयार करने को कहा।
केन्द्र के संचालान लिए जिला स्तरीय समिति ने सोसाइटी फॉर प्रमोशन ऑफ यूथ एंड मास (एसपीवाईएम) का चयन किया गया है। केंद्र की क्षमता 30 बेड की है। डीएम वंदना ने स्वास्थ्य और समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों को केंद्र के संचालन के लिए मेडिकल सुविधा के लिए एसओपी तैयार करने को कहा। बताया कि केंद्र में मनोवैज्ञानिक की नियुक्ति की जाएगी ताकि भर्ती मरीजों के स्वास्थ्य की लगातार निगरानी की जा सके। मनोवैज्ञानिक, केंद्र पर सप्ताह में दो बार विजिट करेंगे। बैठक में सीएमओ डॉ. हरीश पंत, समाज कल्याण अधिकारी दीपांकर घिल्डियाल, संस्था से चंचल कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।