परीक्षा से ठीक पहले पहुंच रहे छात्रों ने बढ़ाई मुश्किल
हल्द्वानी में कुमाऊं विवि की सेमेस्टर परीक्षा में रोजाना 20 से 30 छात्र परीक्षा से ठीक पहले पहुंच रहे हैं। इन छात्रों की जानकारी महाविद्यालय के पास नहीं है, जिससे प्राध्यापकों और कर्मचारियों को...
हल्द्वानी। कुमाऊं विवि की सेमेस्टर परीक्षा में एमबीपीजी कॉलेज में रोजाना परीक्षा से ठीक पहले पहुंच रहे 20 से 30 छात्र-छात्राओं ने प्राध्यापकों और कर्मचारियों की परेशानी को बढ़ा दिया है। इन छात्रों की कॉलेज के पास भी कोई जानकारी नहीं है। लिहाजा उनके सत्यापन और परीक्षा में बैठाने में काफी परेशानी हो रही है। छात्र भी समय से परीक्षा कक्ष में नहीं पहुंच पा रहे हैं। दरअसल, 28 नवंबर तक जिन छात्रों ने परीक्षा फार्म भरे उन छात्रों की जानकारी महाविद्यालय के पास है, लेकिन 1 दिसंबर तक परीक्षा फार्म भरने वाले छात्रों की महाविद्यालय के पास जानकारी नहीं है। विवि के पास इसकी जानकारी है। ये छात्र ठीक परीक्षा से पहले पहुंच रहे हैं। चीफ प्राक्टर डॉ. कविता बिष्ट ने बताया कि कॉलेज में 13 हजार से ज्यादा छात्र पढ़ाई करते हैं। 28 नवंबर तक 10 हजार 200 छात्रों ने परीक्षा फार्म भरे। इसके बाद परीक्षा फार्म भरने वाले छात्रों की जानकारी नहीं होने से परीक्षा से ठीक पहले पहुंचने वाले छात्रों के सत्यापन सहित अन्य कार्य में काफी समय लग रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।