वन्यजीवों के सड़क पार करने को इक्रो-ब्रिज बनाया
हल्द्वानी वन प्रभाग ने बांस और रस्सियों की मदद से एक ईको-ब्रिज का निर्माण किया है, जिससे वन्यजीव सुरक्षित रूप से सड़क पार कर सकेंगे। यह पुल गौलापार से चोरगलिया मार्ग पर सूर्या नाले के पास बनाया गया...
हल्द्वानी। हल्द्वानी वन प्रभाग ने बांस व रस्सियों की मदद से ईक्रो-ब्रिज का निर्माण किया है। इस ब्रिज की मदद से बिना किसी खतरे के वन्यजीव आसानी से सड़क पार कर सकेंगे। दर असल गौलापार से चोरगलिया मार्ग पर वन्यजीव सड़क पार करने में कई बार वाहनों की चपेट में आ जा रहे थे। जिसके बाद वन विभाग ने मार्ग पर इको ब्रिज बनाने का निर्णय लिया। बांस और रस्सी की मदद से सूर्या नाले के पास पुल तैयार किया गया है। इसकी मदद से पेड़ों में रहने वाले बंदरों, सरीसृपों और गिलहरी आदि वन्यजीव बिना किसी खतरे के आसानी से सड़क पार कर सकेंगे। हल्द्वानी वन प्रभाग के डीएफओ कुंदन कुमार ने बताया कि ईको-ब्रिज की प्रभावशीलता की निगरानी करने और पेड़ों में रहने वाले वन्यजीवों के व्यवहार पैटर्न को समझने के लिए कैमरा ट्रैप भी लगाए गए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।