दिव्यांगों को मतदान केंद्र पहुंचाएगा समाज कल्याण विभा्ग
हल्द्वानी संवाददाता। निकाय चुनाव के दौरान 23 जनवरी को समाज कल्याण विभाग शहर में 1046
हल्द्वानी संवाददाता। निकाय चुनाव के दौरान 23 जनवरी को समाज कल्याण विभाग हल्द्वानी शहर में 1046 दिव्यांग मतदाताओं को मतदान केंद्र पहुंचाएगा। इसके लिए विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है। संबंधित क्षेत्र में अधिकारियों की ड्यूटी तय कर दी है। जिला समाज कल्याण अधिकारी दीपांकर घिल्डियाल के अनुसार, पूरे जिले में 1881 दिव्यांग मतदाता हैं। इनके लिए अलग वाहनों की व्यवस्था की गई है। जिले भर में इन मतदाताओं को केंद्रों तक पहुंचाने के लिए आठ वाहनों की व्यवस्था की जा रही है। विभाग की ओर से सर्वे भी कराया जा रहा है। अन्य दिव्यांग मतदाता जो स्वयं मतदान केंद्र पर नहीं पहुंच सकते हैं, वे भी 84393-91331 मोबाइल नंबर पर कॉल कर वाहन मांग सकते हैं। दिव्यांगों के मतदान के लिए नोडल अधिकारी बनाए गए दीपांकर घिल्डियाल ने बताया कि वाहन के लिए दिव्यांग नगर निगम हल्द्वानी-काठगोदाम में सहायक नोडल अधिकारी राहुल चंद्र आर्य के मोबाइल नंबर 81920-55757, नैनीताल में रवि 78953-33970, रामनगर में इंद्रजीत गौतम 97608-38201, कालाढूंगी में योगेश कुमार 78180-12454 और लालकुंआ में पूजा भट्ट के मोबाइल नंबर 63974-85817 पर फोन कर जानकारी ले सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।