चार डॉक्टरों ने अहमदाबाद में किया प्रशिक्षण प्राप्त
फोटो समाचार- हल्द्वानी। नेशनल मेडिकल कमीशन (एनएमएसी)द्वारा 2019 में शुरू किए एमबीबीएस के नए
हल्द्वानी। नेशनल मेडिकल कमीशन (एनएमएसी) द्वारा 2019 में शुरू किए एमबीबीएस के नए पाठ्यक्रम के लिए एडवांस कोर्स इन मेडिकल एजुकेशन (एससीएमई) का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसी के तहत राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी के चार डॉक्टरों ने यह प्रशिक्षण लिया। इसमें विभागाध्यक्ष कम्युनिटी मेडिसिन डॉ. साधना अवस्थी, विभागाध्यक्ष बाल रोग विभाग डॉ. रितु रखोलिया, विभागाध्यक्ष पैथोलॉजी डॉ. हरिशंकर पांडे और हड्डी रोग विभाग के डॉ. गणेश सिंह को एनएमसी के नोडल सेंटर एनएचएल मेडिकल कॉलेज, अहमदाबाद में प्रशिक्षण दिया गया। सफलता पूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त करने पर प्राचार्य डॉ. अरुण जोशी ने इन चारों डॉक्टरों को सम्मानित किया। डॉ. जोशी ने कहा कि इस प्रशिक्षण से चिकित्सा शिक्षा की गुणवत्ता में वृद्धि होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।