डीएम ने किया विभिन्न वार्ड का पैदल निरीक्षण
हल्द्वानी की डीएम वंदना सिंह ने शनिवार रात शहर में चल रहे सीवर, पेयजल और ड्रेनेज कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि निर्माण कार्यों के दौरान जनता को किसी प्रकार की असुविधा...
हल्द्वानी। डीएम वंदना सिंह ने शनिवार देर रात शहर में चल रहे सीवर, पेयजल और ड्रेनेज के कार्यों को लेकर विभिन्न वार्डों का पैदल भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने लोगों की समस्या सुनी । उन्होने अधिकारियों निर्देश दिए कि वह जनता को निर्माण कार्यों के दौरान किसी भी प्रकार की असुविधा न हो साथ ही समस्या होने पर विभाग तत्काल रिस्पॉन्स कर उसका समाधान करे। उन्होंने कार्यदाई संस्था से हेल्पलाइन को सार्वजनिक करने को कहा। उन्होंने कहा कि खुदी हुई सड़क में पाईप लाईन शीघ्र डालकर उसे समतल कर आवागमन को सुचारू करें। क्षेत्र की जनता को मूलभूत आवश्यक सुविधाएं यथासमय मिलते रहे,निर्माण कार्यों के कारण उनमें किसी भी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न न हो सड़क मार्ग में ड्रेनेज सिस्टम को ठीक करें,सड़क किनारे नाली का निर्माण हो। उन्होंन कार्य निर्धारित समय पर पूर्ण करने को कहा। इस दौरान निवर्मतान मेयर डॉ जोगेन्दर सिंह रौतेला,नगर आयुक्त विशाल मिश्रा,सिटी मजिस्ट्रेट एपी बाजपेयी,एसडीएम परितोष वर्मा,तुषार सैनी सहित स्थानीय लोग आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।