छात्र संघ चुनाव की मांग को लेकर कॉलेज गेट पर चढ़ी छात्राएं
- छात्राओं ने भी उठानी शुरू करी चुनाव की मांग - प्राचार्य के माध्यम से
हल्द्वानी, वरिष्ठ संवाददाता। छात्रसंघ चुनाव कराने की मांग को लेकर शुक्रवार को महिला डिग्री कॉलेज की छात्राओं ने कॉलेज में हंगामा किया। उन्होंने छात्रसंघ चुनाव की तिथि घोषित नहीं होने और समर्थ पोर्टल पर जमा अतिरिक्त फीस रिफंड नहीं होने पर विरोध प्रदर्शन किया। पूर्व छात्रसंघ सचिव अंजली के नेतृत्व में छात्राओं ने प्रदेश सरकार और विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान आक्रोशित छात्राएं कॉलेज के मुख्य गेट पर चढ़ गईं और पिलर से नीचे कूदने की धमकी देने लगीं। छात्राओं के पिलर पर चढ़ते ही कॉलेज के प्राध्यापक मौके पर पहुंचे। उन्होंने छात्राओं को समझाया, जिसके बाद प्रदर्शनकारी छात्राएं दीवार से नीचे उतरीं। हालांकि इसके बाद भी छात्राओं का विरोध प्रदर्शन जारी रहा। छात्राओं ने 26 नवंबर तक तिथि घोषित नहीं होने पर आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी है। बाद में प्रिंसिपल के माध्यम से कुलपति को ज्ञापन भेजा गया। इस दौरान छात्रा पूजा जोशी, सपना, ललिता, बबीता, निशा, पूनम, अलिशा, रश्मि, कनिष्का आदि मौजूद रहीं।
प्रयोगात्मक परीक्षा में बदलाव की मांग
एमबीपीजी कॉलेज के छात्रों ने शुक्रवार को प्राचार्य एनएस बनकोटी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से छात्रों ने कहा कि छात्रसंघ चुनाव की तिथि घोषित नहीं होने के कारण प्रयोगात्मक और लिखित परीक्षाओं के दौरान छात्रनेताओं की ओर से रुकावटें पैदा की जा सकती हैं। इस कारण परीक्षा देने आए विद्यार्थियों के साथ ही शिक्षकों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। छात्रों ने कहा कि प्रयोगात्मक परीक्षा की तिथि में परिवर्तन नहीं किया गया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। ज्ञापन देने वालों में उमाशंकर तिवारी, हर्ष शर्मा, ललित मेवाड़ी, आयुष सिंह सत्याल, मनोज बिष्ट, हर्षित भारती, निखिल सोनकर आदि शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।